4 बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 650% उछले हैं जिंदल ग्रुप की कंपनी के शेयर
- जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। पिछले 5 साल में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 650 पर्सेंट की तेजी आई है।
बीसी जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर देगी। स्मॉलकैप कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर बुधवार को BSE में 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 470.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।
5 साल में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयरों में 650% की तेजी
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) के शेयरों में पिछले 5 साल में 650 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2020 को 62.70 रुपये पर थे। जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर 8 जनवरी 2025 को 470.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 690 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 58 रुपये से बढ़कर 470 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 268 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 9000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
10 साल में 4000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) के शेयर पिछले 10 साल में 4000 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2015 को 11.14 रुपये पर थे। जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड के शेयर 8 जनवरी 2025 को 470.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 2 महीने में जिंदल वर्ल्डवाइड के शेयर 55 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।
बीसी जिंदल ग्रुप का हिस्सा है कंपनी
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड 18,000 करोड़ रुपये वाले बीसी जिंदल ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी की पश्चिम बंगाल में दो फैक्ट्रियां हैं। इंडियन मार्केट के अलावा जिंदल इंडिया, लैटिन अमेरिका और दूसरे कई देशों को स्टील प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।