Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Premier Explosives share jumped 95 Percent in 9 days company splitting Stock

9 दिन में ही 95% चढ़ गया यह शेयर, कंपनी 5 टुकड़ों में बांट रही अपने शेयर

  • प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर 9 दिन में 95% चढ़ गए हैं। कंपनी अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांट रही है। स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 800% से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 11:29 AM
share Share

स्मॉलकैप कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर बुधवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4158.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। 9 दिन में कंपनी के शेयरों में 95 पर्सेंट का उछाल आया है। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर 5 जून 2024 को 2134.70 रुपये पर थे, जो कि 19 जून को 4158.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

5 टुकड़ों में अपने शेयर बांट रही कंपनी
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) 1:5 के रेशियो में अपने शेयर बांट रही है। स्मॉलकैप कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांट रही है। शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 21 जून 2024 है। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स पहली बार अपने शेयरों का बंटवारा कर रही है। स्टॉक स्प्लिट से पहले पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 37 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

ये भी पढ़ें:1 पर 4 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, लगा अपर सर्किट

1 साल में 800% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स (Premier Explosives) के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में 815 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर 19 जून 2023 को 444.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 जून 2024 को 4158.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4158.55 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1268.70 रुपये है।

ये भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर के पास इस कंपनी के 4 लाख शेयर, 6 महीने में 275% उछला शेयर का दाम

छह महीने में शेयरों में 150% से ज्यादा का उछाल
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 150 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2023 को 1625.95 रुपये पर थे, जो कि 19 जून 2024 को 4158.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 200 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 1380.20 रुपये से बढ़कर 4100 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें