Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Azad Engineering Share rallied 275 Percent in 6 month Sachin Tendulkar holds more than 4 lakh Share

सचिन तेंदुलकर के पास इस कंपनी के 4 लाख शेयर, 6 महीने में 275% उछला शेयर का दाम

  • आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 6 महीने में ही 524 रुपये से बढ़कर 1900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 275% से ज्यादा का उछाल आया है। सचिन तेंदुलकर के पास कंपनी के 4 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 10:39 AM
share Share

स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1981.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 641.95 रुपये है।

सचिन तेंदुलकर के पास हैं कंपनी के 4 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पास आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के 438210 शेयर हैं। सचिन तेंदुलकर ने प्री-आईपीओ फेज में आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया था। तेंदुलकर ने 6 मार्च 2023 में हैदराबाद बेस्ड कंपनी आजाद इंजीनियरिंग में 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस कंपोनेंट्स, डिफेंस इक्विपमेंट और टर्बाइन बनाती है। सचिन तेंदुलकर के अलावा क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन, बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने भी कंपनी में निवेश किया है।

ये भी पढ़ें:पीएम किसान की किस्त का नहीं आया SMS तो फौरन करें यह काम

6 महीने में 275% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) का आईपीओ 20 दिसंबर 2023 को ओपन हुआ था। कंपनी का आईपीओ 22 दिसंबर तक खुला रहा। आईपीओ में आजाद इंजीनियरिंग के शेयर का दाम 524 रुपये था। कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 710 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 524 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 275 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 19 जून 2024 को 1981.80 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:अपने स्टील बिजनेस को बेचने की योजना बना रही यह खनन कंपनी

3 महीने में 63% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
आजाद इंजीनियरिंग के शेयर पिछले 3 महीने में 63 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2024 को 1217.50 रुपये पर थे। आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 19 जून 2024 को 1981.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में करीब 29 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें