Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kaycee Industries Ltd share surges 1000 rupees hits upper circuit after declared 41 bonus 110 stock split record date

1 पर 4 शेयर फ्री में देगी यह कंपनी, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, शेयर खरीदने की लूट, आज ₹1000 चढ़ा भाव

Bonus share & Stock Spit: स्मॉल कैप इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी के शेयर आज बुधवार को फोकस में है। कंपनी के शेयर में आज 2% का अपर सर्किट का लगा है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 19 June 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on

Kaycee Industries Ltd share: स्मॉल कैप इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट कंपनी केसी इंडस्ट्रीज के शेयर आज बुधवार को फोकस में है। कंपनी के शेयर में आज 2% का अपर सर्किट का लगा है। केसी इंडस्ट्रीज के शेयर आज 2% यानी 1034.90 रुपये चढ़कर 52780.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान है। दरअसल, केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है।

क्या है डिटेल

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1:10 स्टॉक विभाजन और 4:1 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 06, 2024 जुलाई तय की है। बता दें कि केसी इंडस्ट्रीज के बोर्ड मेंबर ने 28 मई, 2024 को 60 रुपये/शेयर के अंतिम डिविडेंड और 40 रुपये/शेयर के विशेष डिविडेंड की सिफारिश की थी। केसी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 335 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें:IPO हो तो ऐसा: पहले ही दिन 78% चढ़ गया भाव, ₹93 से उछलकर ₹165 पर आ गया शेयर

शेयरों के हाल

केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने केवल पिछले 3 महीनों में 197% का आकर्षक रिटर्न दिया और पिछले 2 सालों में 1357% का रिटर्न दिया है। केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों ने इस साल YTD में अब तक 185% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में यह शेयर 326% बढ़ गया और पिछले 3 साल में 1308% की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई पर केसी इंडस्ट्रीज के शेयर का ट्रेडिंग प्राइस 52780.50 रुपये प्रति शेयर है। बीएसई पर केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों की 52-सप्ताह की उच्च कीमत क्रमशः 53,836.10 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह की कम कीमत 10,400.00 रुपये प्रति शेयर है।

ये भी पढ़ें:24 जून से खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹100, ग्रे मार्केट में 150% प्रीमियम पर भाव

कंपनी का कारोबार

केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत में बिजली इक्विपमेंट के मैन्युफैक्चरिंग और कारोबार में सक्रिय है। यह रोटरी, माइक्रो, टॉगल, कैम, लिमिट, रोटरी टॉगल, ब्रेकर कंट्रोल, नया कैम, स्ट्रोक मापने की मशीन और सड़क माप काउंटर, जल मीटर, लग्स, टाइमर, डिजी काउंट, पीबी और लैंप, सबमर्सिबल केबल और अर्थिंग डिवाइस और रिले स्विच व अन्य प्रोवाइड कराता है। केसी इंडस्ट्रीज अपने प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करती है। यह साल 1942 कंपनी कंपनी है और मुंबई में स्थित है। केसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड सैल्जर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें