Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Premier Energies Share surges 1087 crore rupees order share price 1100 cross

3 महीने पहले आया था सोलर कंपनी का IPO, अब ₹1100 के पार पहुंचा भाव, अब मिला ₹1087 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

  • Premier Energies Share: सोलर माड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 1104.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

Premier Energies Share: सोलर माड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 4% तक चढ़कर 1104.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे ₹1,087 करोड़ के बड़े ऑर्डर हैं। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों, प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल प्राइवेट और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक प्राइवेट को कुल मिलाकर ₹1,087 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं।

क्या है डिटेल

दो बड़े स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (आईपीपी) और एक अन्य ग्राहक द्वारा दिए गए ऑर्डर में सौर मॉड्यूल के लिए ₹964 करोड़ और सौर कोशिकाओं के लिए ₹123 करोड़ शामिल हैं। प्रीमियर एनर्जीज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को अपनी घोषणा में कहा कि सौर मॉड्यूल की आपूर्ति जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है। एक अलग नोट में, कंपनी ने बताया कि उसकी ट्रेडिंग विंडो 26 नवंबर से 27 नवंबर, 2024 तक बंद रहेगी और 28 नवंबर, 2024 को फिर से खुलेगी। ऑर्डर घरेलू नेचर के हैं, इसमें कोई संबंधित पक्ष लेनदेन शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें:₹200 पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, खुलते ही पूरा भर गया था इश्यू, अब कल तक है मौका
ये भी पढ़ें:₹118 पर आया था IPO, अब ₹2344 पर आ गया भाव, लिस्टिंग बाद से लगातार दे रहा मुनाफा

कंपनी के शेयरों के हाल

इस साल इस शेयर ने अब तक 31% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। छह महीनों में स्टॉक में 30% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और एक महीने में स्टॉक ने 16.6% तक कारोबार किया है। पांच दिनों में शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी आई है। बता दें कि इसी साल अगस्त में कंपनी का आईपीओ आया था। इसका प्राइस बैंड ₹450 था। तब से अब तक यह शेयर 145% चढ़ गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें