Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Enviro Infra Engineers IPO subscription day 2 price band band gmp surges 36 percent

₹200 पर लिस्ट हो सकता है यह IPO, खुलते ही पूरा भर गया था इश्यू, अब भी दांव लगाने को टूटे हैं निवेशक, कल तक मौका

  • Enviro Infra Engineers IPO: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ की पूरी परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को दूसरे दिन भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

Enviro Infra Engineers IPO: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और ‘सीवरेज सिस्टम’ की पूरी परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को दूसरे दिन भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के इश्यू को पहले दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था। इसके बाद आज दूसरे दिन सोमवार को इसे करीबन 13 गुना सब्सक्राइब किया गया है। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) हिस्से को सबसे अधिक बुक किया गया था, दूसरे दिन तक 34 गुना से अधिक शेयरों की पेशकश की गई थी। रिटेल निवेशकों ने इस इश्यू को 8.73 गुना सब्सक्राइब किया है। बता दें कि कुल 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर है। निवेशक इस इश्यू में 26 नवंबर तक पैसे लगा सकते हैं। 22 नवंबर को यह इश्यू खुला था।

क्या चल रहा GMP?

Investorgain.com के मुताबिक, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 52 रुपये प्रीमियम पर हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 200 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। लिस्टिंग पर निवेशकों को करीबन 36% का मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित हैं। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को हो सकती है।

ये भी पढ़ें:₹118 पर आया था IPO, अब ₹2344 पर आ गया भाव, लिस्टिंग बाद से लगातार दे रहा मुनाफा
ये भी पढ़ें:₹114 पर आया पावर कंपनी का यह शेयर, राष्ट्रपति के पास भी कंपनी के 216 करोड़ शेयर

क्या है डिटेल

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने बृहस्पतिवार को एंकर यानी बड़े निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के आईपीओ में 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा प्रमोटर्स ने 52.68 लाख शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखा है। वर्तमान में, प्रवर्तकों के पास एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स में 93 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। बता दें कि एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स सरकारी प्राधिकरणों/निकायों के लिए जल तथा अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों और जल आपूर्ति योजना परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, संचालन तथा रखरखाव में लगी हुई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें