कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर, शेयर पर टूटे निवेशक, 20% का लगा अपर सर्किट
- PPAP Automotive shares: पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 16 दिसंबर को 20% तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर आज 260.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।
PPAP Automotive shares: पीपीएपी ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 16 दिसंबर को 20% तक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर आज 260.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअलस, कंपनी ने एक मल्टी-ईयर ऑर्डर जीता है, इसकी वैल्यू कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप का एक तिहाई हिस्सा है।
कंपनी ने क्या कहा€?
कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने ₹118 करोड़ के लाइफटाइम का बड़ा ऑर्डर जीता है। इन ऑर्डरों में लगभग ₹50 करोड़ का इलेक्ट्रिक वाहनों का महत्वपूर्ण कारोबार शामिल है। इस ऑर्डर को तीन से पांच वर्षों में एग्जिक्यूट किया जाना है। ऑर्डर की कुल कीमत पीपीएपी ऑटोमोटिव के कुल मार्केट कैप का एक तिहाई है, जो ₹350 करोड़ था। पीपीएपी ऑटोमोटिव के एमडी और सीईओ अभिषेक जैन ने कहा, 'हम नए टेक्नोलॉजी को पेश करने में सफल रहे, जिन्हें हमारे ग्राहकों द्वारा बहुत सराहा गया और उन्हें तुरंत उनके आगामी मॉडलों में उपयोग के लिए अपनाया गया। हम बेहतर मार्जिन के साथ उच्च राजस्व प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि ये प्रीमियम प्रोडक्ट्स आगे चलकर फायदा देंगे।'
कंपनी के शेयरों के हाल
पीपीएपी ऑटोमोटिव के शेयर दिन के उच्चतम स्तर से नीचे हैं, लेकिन ₹245.26 पर 13.2% की बढ़त बनाए हुए हैं। आज की तेजी के साथ पीपीएपी ऑटोमोटिव के शेयर 2024 के लिए पॉजिटिव हो गए हैं। पांच दिन में यह शेयर 14% और एक महीने में करीबन 27% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयर पिछले छह महीने में 24% और इस साल अब तक 3% से अधिक चढ़ गए। सालभर में इसमें 8% तक की तेजी देखी गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।