Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC Green Energy shares will focus on 26 december price 141 rupees

26 दिसंबर को फोकस में रहेगा यह एनर्जी शेयर, लिस्टिंग पर दिया था मुनाफा, अभी ₹141 है भाव

  • NTPC Green Energy shares: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर पिछले दो दिन से लगातार तेजी में थे और आज यह लगभग 1.5% के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on

NTPC Green Energy shares: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान चर्चा में हैं। रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर पिछले दो दिन से लगातार तेजी में थे और आज यह लगभग 1.5% के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज 141.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। हालांकि, स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस 108 रुपये से अभी भी ऊपर है। हालांकि, लिस्ट होने के लगभग महीनेभर बाद भी यह शेयर एक सीमित दायरे में अटका हुआ है। अब 26 दिसंबर एक महत्वपूर्ण सेशन होगा क्योंकि इस सत्र के दौरान इसका एक महीने का शेयरधारक लॉक-इन समाप्त हो जाएगा।

क्या है डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के कम से कम 18.3 करोड़ शेयर 26 दिसंबर को एक महीने की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद कारोबार के लिए फ्री हो जाएंगे। कारोबार के लिए मुक्त होने वाले शेयरों की संख्या कंपनी की बकाया इक्विटी का 2% होगी। यह बता दें कि लॉक-इन अवधि की समाप्ति का मतलब यह नहीं है कि वे सभी शेयर खुले बाजार में बेचे जाएंगे, बल्कि वे केवल व्यापार के योग्य हो जाएंगे। नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के एक नोट के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की तीन महीने की लॉक-इन अवधि 24 फरवरी, 2025 को समाप्त हो जाएगी, जब अन्य 18.3 करोड़ शेयर या बकाया इक्विटी का 2% कारोबार के लिए इलिजिबल हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:18 दिसंबर से खुलेगा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹54, ग्रे मार्केट में अभी से ही तेजी
ये भी पढ़ें:6 दिन में 91% चढ़ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, ₹122 पर आया भाव

क्या है डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन के ₹10,000 करोड़ के आईपीओ को तीन दिन की अवधि के दौरान 2.55 गुना सब्सक्राइब किया गया था जब शेयर बोली के लिए थे। एनटीपीसी ग्रीन के शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹108 से ₹155 प्रीमियम पर लिस्ट हुए और उस स्तर से ऊपर बने हुए हैं। स्टॉक फिलहाल 1.7% गिरकर ₹141.75 पर कारोबार कर रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें