Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Identical Brains Studio IPO open from 18 dec price band 54 rupees gmp surges

18 दिसंबर से खुलेगा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹54, ग्रे मार्केट में अभी से ही तेजी

  • Upcoming IPO: वीएफएक्स फर्म आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज (आईबीएस) का आईपीओ भी है। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 20 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on

Identical Brains Studio IPO: इस सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुल रहे हैं। इनमें से एक वीएफएक्स फर्म आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज (आईबीएस) का आईपीओ भी है। आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 20 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। 19.95 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये तय किया है। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 13 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यह लिस्टिंग पर करीबन 25% का मुनाफा दे सकता है।

क्या है डिटेल?

एंकर निवेशकों के लिए इश्यू एक दिन पहले यानी 17 दिसंबर को खुलेगा। इश्यू बोली लगाने के लिए 20 दिसंबर को बंद हो जाएगा। यह पूरी तरह से 36.94 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा और 54 रुपये के अपर बैंड पर आईपीओ का साइज 19.95 करोड़ रुपये होगा। एक निवेशक न्यूनतम ₹108,000 मूल्य के 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है। उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों के लिए, न्यूनतम निवेश आकार ₹216,000 मूल्य के दो लॉट हैं। इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर सोक्रैडमस कैपिटल है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें:6 दिन में 91% चढ़ गया यह शेयर, लगातार खरीदने की मची है लूट, ₹122 पर आया भाव

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के संचालन को बढ़ाने और विस्तार करने के लिए किया जाएगा, जैसे कि अंधेरी में मौजूदा स्टूडियो और पेशकश का रिन्यूएबल, लखनऊ में एक नया ब्रांच कार्यालय स्थापित करना और अंधेरी की नई शाखा में एक रंग ग्रेडिंग डिजिटल इंटरमीडिएट और साउंड स्टूडियो स्थापित करने का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें