Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power stock to sell nhpc share may huge down 47 percent expert says sell target 68 rupees

47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, लगातार गिर रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

  • Stock to sell: घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी पर ₹68 का टारगेट प्राइस तय करते हुए 'सेल' रेटिंग दी है।

Varsha Pathak मिंटThu, 8 Aug 2024 01:41 PM
share Share
पर्सनल लोन

 

Stock to Sell: जून तिमाही में मिक्स्ड परफॉर्मेंस के बाद एनएचपीसी के शेयर (NHPC stock) में गिरावट देखी जा रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कंपनी एनएचपीसी पर ₹68 का टारगेट प्राइस तय करते हुए 'सेल' रेटिंग दी है। यह स्टॉक के आज गुरुवार के इंट्रा डे हाई प्राइस 100.40 रुपये से 47% की संभावित गिरावट को दिखाता है। बता दें कि हाल के सप्ताहों में स्टॉक में गिरावट देखी जा रही है और यह शेयर वर्तमान में ₹118 के अपने हालिया शिखर से 16% छूट पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 38,55,95,015 शेयर हैं।

क्या है डिटेल

ब्रोकरेज के अनुसार, एनएचपीसी ने ₹24 बिलियन का स्टैंडअलोन रेवेन्यू (वर्ष-दर-वर्ष 6% की गिरावट और तिमाही-दर-तिमाही 46% की वृद्धि), ₹12.8 बिलियन का EBITDA (वर्ष-दर-वर्ष 8% की कमी) की सूचना दी। 73% तिमाही-दर-तिमाही ऊपर) और ₹10.2 बिलियन का पीएटी (साल-दर-साल 3% की गिरावट लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 47% की वृद्धि)। ये आंकड़े काफी हद तक कोटक के अनुमान के अनुरूप थे। कोटक ने यह भी नोट किया कि एनएचपीसी की रिसिप्ट जून 2024 तक 46 अरब रुपये थीं, जो सालाना आधार पर 31% कम और 17% तिमाही-दर-तिमाही अधिक है।

 

ये भी पढ़े:5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
ये भी पढ़े:95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

परियोजना पाइपलाइन

एनएचपीसी के पास अलग-अलग फेज में कुल 19 गीगावॉट की परियोजनाएं हैं, जिनमें 10.6 गीगावॉट निर्माणाधीन हैं। पार्बती II (800 मेगावाट) की कमीशनिंग 4QFY25 तक प्रत्याशित है, जबकि सुबनसिरी लोअर (2000 मेगावाट) FY2027 तक होने की उम्मीद है। एनएचपीसी का टारगेट मार्च 2025 तक सुबनसिरी लोअर की तीन यूनिट को चालू करना है, बाकी पांच यूनिट्स को मई 2026 तक चालू करना है। निर्माणाधीन परियोजनाओं की कुल लागत 1 लाख करोड़ रुपये है। कोटक ने कहा कि एनएचपीसी के पास FY2025E के लिए 117 अरब रुपये की पूंजीगत व्यय योजनाएं हैं, जबकि वित्त वर्ष 2024 में 86 अरब रुपये का पूंजीगत व्यय किया गया था, जिसमें 1 तिमाही वित्त वर्ष 25 में 19.6 अरब रुपये खर्च किए गए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें