Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Godawari Power Ispat Ltd declared 15 stock split and dividend also share surges today

5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही कंपनी ने किया एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की मची लूट

  • Stock Split & Stock Dividend: गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के शेयर (Godawari Power & Ispat Ltd Share) आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

Stock Split & Stock Dividend: गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड के शेयर (Godawari Power & Ispat Ltd Share) आज बुधवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की तेजी देखी गई और यह शेयर कारोबार के दौरान 1160.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, गोदावरी पावर के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए आज जून तिमाही के नतीजों की रिपोर्ट करते हुए अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 1.25 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट की भी घोषणा की।

रिकॉर्ड डेट क्या है

बता दें कि इससे पहले भी गोदावरी पावर ने 2021 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी किए थे और 2023 और इस साल भी शेयर बायबैक किया था। स्टॉक स्प्लिट के अलावा बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर ₹1.25 के डिविडेंड को भी मंजूरी दी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त, 2024 तय की गई है। जून तिमाही गोदावरी पावर का रेवेन्यू पिछले साल के ₹1,325 करोड़ से बढ़कर ₹1,342 करोड़ पर स्थिर रहा, जबकि इस अवधि के लिए मुनाफा पिछले साल के ₹231 करोड़ से बढ़कर ₹286.9 करोड़ हो गया।

 

ये भी पढ़ें:95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर

शेयरों के हाल

गोदावरी पावर और इस्पात के शेयर 2024 में अब तक स्टॉक 48% बढ़ चुका है। छह महीने में यह शेयर 45% चढ़ा है। 12 महीने की अवधि में स्टॉक में 105% की तेजी देखी गई है। पांच साल में यह शेयर 1700% तक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 67 रुपये से चढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,222.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 550.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 15,369.03 करोड़ रुपये हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें