₹5 के इस पावर शेयर पर टूटे निवेशक, खरीदने की मची लूट, 230% चढ़ चुका है भाव
- JP Power Share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। बीते शुक्रवार को फोकस में थे।
JP Power Share: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। बीते शुक्रवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई थी और यह 19.75 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि कंपनी ने शनिवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। जून तिमाही में जेपी पावर का नेट प्रॉफिट 81.86% बढ़कर 348.54 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 191.65 करोड़ रुपये था।
रेवेन्यू भी बढ़ा
जून 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 2.75% बढ़कर 1754.70 करोड़ रुपये हो गई, जबकि यह जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान 1707.82 करोड़ रुपये थी। जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,75,470 रुपये रहा। यह मार्च तिमाही में 1,51,483 रुपये था। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 1,70,782 रुपये था।
शेयर के हाल
जेपी पावर के शेयर पिछले पांच दिन में 11% चढ़ा है। इस साल YTD में यह शेयर 35% तक चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 230% और पांच साल में 935% तक चढ़ा है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत 5 रुपये थी। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर में ब्ड़ी गिरावट आई है और साल 2008 से अब तक यह शेयर 123 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 23.99 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 5.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,473.90 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।