Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus and dividend share 41 ratio of bonus share and dividend also stock price 171 rupees

1 पर 4 शेयर फ्री देगी यह कंपनी, साथ ही बांटेगी डिविडेंड, ₹171 है शेयर का दाम

  • Dividend+Bonus Share 2024: एक स्मॉल कैप होटल और रिसॉर्ट कंपनी गोयल फूड प्रोडक्ट्स के शेयर इस सप्ताह कारोबार में फोकस में रहेंगे। इसके पीछे दो कॉर्पोरेट एक्शन हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

Dividend+Bonus Share 2024: एक स्मॉल कैप होटल और रिसॉर्ट कंपनी गोयल फूड प्रोडक्ट्स के शेयर (Goel Food Products Ltd) इस सप्ताह कारोबार में फोकस में रहेंगे। इसके पीछे दो कॉर्पोरेट एक्शन हैं। दरअसल, अगले सप्ताह डिविडेंड और बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट में कारोबार करेंगे। बता दें कि गोयल फूड प्रोडक्ट्स ने अपने शेयरधारकों के लिए पहली बार डबल इनाम की घोषणा की है। कंपनी के शेयर बीएसई पर बीते शुक्रवार को 171.45 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 1% से अधिक की गिरावट थी।

गोयल फूड प्रोडक्ट्स डिविडेंड

गोयल फूड प्रोडक्ट्स द्वारा शेयर बाजार को बताया गया है कि स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये प्रति पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। गोयल फूड प्रोडक्ट्स ने यह घोषणा मई में की थी।

ये भी पढ़ें:₹2 के शेयर में तूफानी तेजी, 300% तक चढ़ गया भाव, LIC के पास हैं 42 करोड़ शेयर

गोयल फूड प्रोडक्ट्स बोनस इश्यू

डिविडेंड के अलावा स्मॉल कैप कंपनी अपने इलिजिबल शेयरधारकों को बोनस शेयर भी जारी करेगी। कंपनी के बोर्ड ने 4:1 के रेशियो में इक्विटी बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी। इसका मतलब है कि प्रत्येक 1 मौजूदा इक्विटी शेयर के लिए 4 इक्विटी शेयर दिए जाएंगे। बता दें कि गोयल फूड प्रोडक्ट्स ने कहा कि बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर जमा किए जाएंगे।

31 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

गोयल फूड प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट बुधवार, 31 जुलाई, 2024 तय की है। कंपनी के शेयर उसी दिन एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। बता दें कि स्मॉल कैप कंपनी के शेयर वर्तमान में 200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को बीएसई पर स्टॉक 1.5 प्रतिशत से अधिक गिरकर 171.45 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 64.64 करोड़ रुपये है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले 2 साल में स्टॉक 115.93 फीसदी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर में लगातार लग रहा अपर सर्किट, सरकार के इस प्लान का असर, निवेशक गदगद

कंपनी का कारोबार

1996 में स्थापित, BIKA ग्रुप (जिसे पहले गोयल फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) पश्चिम बंगाल में प्रमुख बैंक्वेट चेन में से एक है। वे कोलकाता और हावड़ा में 8 लक्जरी बैंक्वेट स्थानों का क्लेम करते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें