Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railway company Rites Ltd share may focus from tomorrow bonus share 31 july meeting

फ्री शेयर देने वाली है यह PSU कंपनी, 31 जुलाई है बड़ी बैठक, आपके पास है यह शेयर?

  • राइट्स लिमिटेड के शेयर (Rites Ltd) कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह बोनस शेयरों पर विचार करने के लिए बुधवार (31 जुलाई) को बोर्ड बैठक आयोजित करेगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 04:07 PM
share Share

 

Bonus Share: राइट्स लिमिटेड के शेयर (Rites Ltd) कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि वह बोनस शेयरों पर विचार करने के लिए बुधवार (31 जुलाई) को बोर्ड बैठक आयोजित करेगी। इसके अलावा बोर्ड वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कमाई और पहले अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। बता दें कि इससे पहले 2019 में कंपनी ने 1:4 बोनस इश्यू की घोषणा की थी।

किसको मिलेगा बोनस इश्यू का फायदा

आपको बता दें कि केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले स्टॉक खरीदेंगे। यदि कोई निवेशक पूर्व तिथि पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा। राइट्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 0.99% गिरकर ₹668.50 पर बंद हुए थे। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 46% बढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 180% तक चढ़ गया है। वहीं, साल 2018 से अब तक यह शेयर 330% तक चढ़ गया है।

 

ये भी पढ़ें:Bank Holidays In August: अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें:विजय केडिया ने इस कंपनी के खरीदे 20 लाख शेयर, 111% चढ़ चुका है भाव, आपका है दांव

मार्च तिमाही के नतीजे

बता दें कि पब्लिक सेक्टर की राइट्स लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 1.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 136.67 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 138.89 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 667.68 करोड़ रुपये रह गई थी। 2022-23 की समान तिमाही में यह 705.63 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में खर्च कम होकर 483.32 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 514.17 करोड़ रुपये था। बता दें कि रेल मंत्रालय के अधीन राइट्स एक मल्टीडिसीप्लिनरी इंजीनियरिंग तथा कंस्लटिंग ऑर्गेनाइजेशन है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें