अडानी ने दिया इस कंपनी को ₹510 करोड़ का काम, शेयर में तेजी, 830% तक चढ़ चुका है भाव
- पावर मेक प्रोजेक्ट्स को मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए अडानी पावर से 510 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक चढ़कर 2,838.70 रुपये पर पहुंच गए थे।
Stock Order: पावर मेक प्रोजेक्ट्स (Power Mech Projects Ltd) को मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए अडानी पावर से 510 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छत्तीसगढ़ में अडानी पावर के एक थर्मल पावर प्लांट में मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन वर्क किया जाना है।
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने कहा, “कंपनी को अडानी पावर लिमिटेड से 510 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर रायपुर में 800-800 मेगावाइ की दो इकाइयों वाली अत्याधुनिक थर्मल पावर परियोजना के दूसरे चरण के लिए मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए है।” कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य इस परियोजना को 34 महीने में पूरा करना है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पावर मेक प्रोजेक्ट्स के शेयर बीते शुक्रवार को 2% से अधिक चढ़कर 2,838.70 रुपये पर पहुंच गए थे। पांच दिन में यह शेयर 7% से अधिक और छह महीने 22% चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 25% तक चढ़ गए। सालभर में इसमें 36% की तेजी दर्ज की गई है। पावर मेक के शेयर पांच साल में 830% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 307 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों की 52 वीक हाई प्राइस 3,725 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1,964.38 रुपये है। इसका मार्केट कैप 8,956.90 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, हैदराबाद स्थित प्रमुख बुनियादी ढांचा-निर्माण कंपनियों में से एक है। इसकी ग्लोबली उपस्थिति है और बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में सेवाओं का स्पेक्ट्रम प्रदान करने में अत्यधिक श्रेय प्राप्त है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।