टायर कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹95, 5 दिसंबर से दांव लगाने का मौका
- Emerald Tyre Manufacturers IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।
Emerald Tyre Manufacturers IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ- एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का है। कंपनी का यह इश्यू निवेश के लिए 5 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 9 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से ₹95 प्रति शेयर है।
क्या है अन्य डिटेल
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है। कंपनी का आईपीओ के जरिए लगभग ₹49.26 करोड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसमें ₹47.37 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹10 फेस वैल्यू वाले 199,200 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। खुदरा कोटा 35%, क्यूआईबी 50% और एचएनआई 15% है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ 12 दिसंबर, 2024 को एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स आईपीओ का आवंटन तिथि 10 दिसंबर, 2024 है। कंपनी के प्रमोटर चंद्रशेखरन त्रिरुपति वेंकटचलम हैं। बता दें कि अभी कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं।
कंपनी का कारोबार
एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड की स्थापना 2002 में विभिन्न प्रकार के टायरों के प्रोडक्शन, सप्लाई और सर्विसिंग के कारोबार के लिए की गई थी। कंपनी ऑफ-हाईवे टायर और व्हील सेवाओं के जरिए संपूर्ण समाधान प्रदान करती है। कंपनी ने 2023 में ₹167.98 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹171.97 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹8.93 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 2024 में ₹12.24 करोड़ का लाभ दर्ज किया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।