₹180 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी 22% सस्ता है भाव, LIC के पास भी हैं 95 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- Tata Group Stock To Buy: टाटा स्टील के शेयर छह महीने में अपने रिकॉर्ड हाई से 22% तक फिसल गए हैं। इस साल 18 जून को टाटा ग्रुप का यह शेयर 184.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई टच किया था।
Tata Group Stock To Buy: टाटा स्टील के शेयर छह महीने में अपने रिकॉर्ड हाई से 22% तक फिसल गए हैं। इस साल 18 जून को टाटा ग्रुप का यह शेयर 184.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई टच किया था और वर्तमान में टाटा स्टील के शेयर 145.45 रुपये पर आ गए हैं। अल्पावधि में, टाटा स्टील के स्टॉक ने छह महीने में 13%, तीन महीने में 9% और एक महीने में 3% की गिरावट के साथ निवेशकों को निराश किया है। 2024 में भी टाटा स्टील का स्टॉक महज 4% रिटर्न दिया है। टाटा स्टील के शेयरों में एक साल में 13% की तेजी आई है। बावजूद ब्रोकरेज इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि टाटा स्टील में एलआईसी की भी 7.63 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी है। यह 95,22,12,868 शेयरों के बराबर है।
क्या है टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने 180 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा स्टील पर अपना ओवर-वेट रुख बरकरार रखा है। सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाटा स्टील के शेयर के लिए 168 रुपये का टारगेट प्राइस है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने टाटा ग्रुप के शेयर के लिए 175 रुपये का टारगेट रखा है। मॉर्गन स्टेनली ने लगभग 175 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ अपनी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी है।
क्या है डिटेल
टाटा स्टील का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 45.3 पर था, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। टाटा समूह के स्टॉक का एक साल का बीटा 1.5 है, जो इस अवधि के दौरान उच्च अस्थिरता का संकेत देता है। टाटा समूह का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन से अधिक लेकिन 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से कम पर कारोबार कर रहा है, जो दर्शाता है कि स्टॉक मंदी के क्षेत्र में है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।