Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharashtra election result impacted J Kumar Infra share surges 16 percent today expert says buy TP 950 rupees

₹950 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट से है कनेक्शन, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

  • J Kumar Infra shares: कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इंफ्रा के शेयर 25 नवंबर को सुबह के कारोबार के दौरान 16 प्रतिशत तक बढ़ गए। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 796.40 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

J Kumar Infra shares: कंस्ट्रक्शन कंपनी जे कुमार इंफ्रा के शेयर 25 नवंबर को सुबह के कारोबार के दौरान 16 प्रतिशत तक बढ़ गए। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 796.40 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट हैं। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 288 सीटों में से 200 का आंकड़ा पार कर लिया। अब बाजार को उम्मीद है कि इंफ्रा के विकास पर नए सिरे से फोकस किया जाएगा। यही वजह है कि आज पीएसयू, डिफेंस और रेलवे जैसे मौजूदा सरकार से संबंधित शेयरों में तेजी आई है।

एक्सपर्ट की राय

एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि पूंजीगत व्यय चक्र, जो पहली छमाही में धीमा हो गया था, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जबरदस्त सुधार होगा। यह जे कुमार इंफ्रा जैसी ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) कंपनियों के लिए पॉजिटिव होगा। एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने सितंबर में समाप्त तिमाही में मजबूत एग्जिक्यूशन के कारण उम्मीदों से अधिक प्रदर्शन किया। ब्रोकरेज ने 950 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है। अब तक इसकी कुल ऑर्डर बुक 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जो कि वित्त वर्ष 24 में इसके राजस्व का पांच गुना है।

ये भी पढ़ें:26 नवंबर से खुल रहा यह IPO, अभी से ही ₹80 फायदे पर शेयर, प्राइस बैंड ₹130
ये भी पढ़ें:अडानी से मिला है इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹97 पर आया भाव

सितंबर तिमाही के नतीजे

कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल 23 प्रतिशत बढ़कर 90.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि परिचालन से राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 1,292 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने EBITDA में साल-दर-साल 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 188 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की। H1FY25 के दौरान, चुनाव, अत्यधिक गर्मी की स्थिति, प्रारंभिक मानसून और AD (नियुक्ति तिथि) की घोषणा में देरी जैसे कारकों के कारण सड़क निर्माण की गति H1FY24 में 3,200 किमी से घटकर 2,700 किमी हो गई। हालांकि, H2FY25 में गति में सुधार होने की उम्मीद है। जे कुमार इंफ्रास्ट्रक्चर के पास 35,000-40,000 करोड़ रुपये की मजबूत बोली पाइपलाइन है जिसमें महानगरों, एलिवेटेड कॉरिडोर, सड़क सुरंगों और इमारतों की परियोजनाएं शामिल हैं। इसका लक्ष्य FY25 में 8,000-10,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जीतना है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट प्रोफाइल में विविधता लाने के लिए सिंचाई परियोजनाओं के लिए बोली लगाने पर भी विचार कर रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें