Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle company ola electric share price down 5 percent in lock in period

लिस्टिंग के सप्ताहभर में ही 108% दिया रिटर्न, अब IPO प्राइस से नीचे आ गया भाव, ₹73 पर दाम

  • Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 9% से अधिक की गिरावट देखी गई और यह शेयर ₹73.70 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

Ola Electric share price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी के शेयर में आज 9% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर इंट्रा डे में ₹73.70 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक की तीन महीने यानी 90 दिनों की एंकर लॉक-इन अवधि आज समाप्त हो गई।

क्या है डिटेल

बता दें कि तीन महीने की एंकर लॉक-इन अवधि की समाप्ति का मतलब है कि 18.18 करोड़ ओला इलेक्ट्रिक शेयर जो एंकर निवेशकों द्वारा लॉक किए गए थे, अब बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, यह लॉक-इन अवधि की समाप्ति का मतलब यह नहीं है कि ये सभी शेयर बेचे जाएंगे। ये शेयर केवल कारोबार के लिए इलिजिबल हैं। इससे पहले, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शेयरों की 30 दिन की एंकर लॉक-इन अवधि 9 सितंबर को समाप्त हो गई थी। नियमों के मुताबिक, आईपीओ में एंकर निवेशकों द्वारा खरीदे गए शेयर लॉक-इन अवधि के तहत होते हैं। एंकर निवेशकों को आवंटित कुल 50% शेयर 30 दिनों के लिए और बाकी 50% ग्रांट डेट से 90 दिनों के लिए लॉक किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:आज से खुल गया यह सस्ता IPO, प्राइस बैंड ₹30, एक्सपर्ट दे रहे दांव लगाने की सलाह

2 अगस्त को आया था IPO

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ 2 अगस्त, 2024 को लॉन्च किया गया था और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने प्राथमिक बाजार से ₹6,145.56 करोड़ जुटाए थे। इश्यू खुलने से एक दिन पहले ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड,₹76 प्रति शेयर पर विभिन्न घरेलू और विदेशी संस्थानों को 36.35 करोड़ शेयर आवंटित करके एंकर निवेशकों से ₹2,763 करोड़ जुटाए थे। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने 9 अगस्त को शेयर बाजार में सपाट शुरुआत की थी। एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर ₹76 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जबकि इसका आईपीओ प्राइस ₹76 प्रति शेयर था। बीएसई पर, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 0.01% की छूट के साथ ₹75.99 पर सूचीबद्ध हुए।

बता दें कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग के सप्ताहभर में ही तगड़ा रिटर्न दे दिया। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर की कीमत 20 अगस्त को ₹157.53 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। यह 108% का रिटर्न है। बता दें कि सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 08 नवंबर, 2024 को होने वाली है। इसमें कंपनी 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के नतीजे जारी करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें