₹9 के शेयर में तूफानी तेजी, 17 दिन में 105% चढ़ गया भाव, लगातार खरीदने की मची है लूट
- Gem Spinners India Ltd: ट्रेडिंग इंडस्ट्रीज की माइक्रोकैप कंपनी जेम स्पिनर्स इंडिया के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 9.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।
Gem Spinners India Ltd: ट्रेडिंग इंडस्ट्रीज की माइक्रोकैप कंपनी जेम स्पिनर्स इंडिया के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 9.67 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। पिछले 17 दिनों में इस शेयर में 105% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसने पिछले वर्ष में सेंसेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन और विकास की क्षमता को दर्शाता है।
लगातार दे रहा मुनाफा
पिछले साल कंपनी के शेयर में 155% की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि सेंसेक्स में सिर्फ 22.33% की बढ़ोतरी देखी गई है। पांच दिन में यह शेयर 10% और महीनेभर में 105% चढ़ गया। छह महीने में कंपनी के शेयर 200% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 3.30 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। इस साल अब तक यह शेयर 55 पर्सेंट तक चढ़ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 300% से अधिक चढ़ गया।
कंपनी का कारोबार
जेम स्पिनर्स इंडिया लिमिटेड एक सार्वजनिक लिमिटेड लिस्टेड कंपनी है। जेम स्पिनर्स इंडिया लिमिटेड 18 अक्टूबर, 1990 को निगमित लिस्टेड कंपनी है। इसका पंजीकृत कार्यालय भारत के तमिलनाडु राज्य में है। इसका मार्केट कैप 59.35 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 59.35 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 3.27 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।