99% टूट गया था यह शेयर, अब खरीदने की लूट, ₹35 पर आ गया भाव, इस गुड न्यूज का असर
- RPower Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग है और कंपनी के शेयर 35.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।
RPower Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग है और कंपनी के शेयर 35.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के मैनेजमेंट लेवल पर कुछ बदलाव किए गए हैं, इसका शेयर पर पॉजिटिव असर है। इससे पहले कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। महीनेभर में यह शेयर करीबन 15% तक टूट गया है। हालांकि, सालभर में इसमें 62 पर्सेंट की तेजी आई है लेकिन लंबी अवधि में यह शेयर 275 रुपये (23 मई साल 2008 का बंद प्राइस) से 99% टूटकर 1.14 रुपये (27 मार्च 2020 का बंद प्राइस) के भाव पर पहुंच गया था।
क्या है डिटेल
रिलायंस पावर के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया है। रिलायंस समूह ने सोमवार को बयान में कहा कि रिलायंस पावर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अशोक पाल को कंपनी में कार्यकारी निदेशक पद पर प्रमोटेड किया गया है। वहीं, सासन पावर लि. के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सचिन महापात्रा और रिलायंस पावर में कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह नागी अतिरिक्त निदेशक के रूप में रिलायंस पावर के निदेशक मंडल में शामिल हुए हैं।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भी 5% की तेजी देखी गई है। कंपनी ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रमोट कर अपने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया है। समूह कंपनी विकास मामलों के अध्यक्ष पार्थ शर्मा को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। रिलायंस समूह ने कहा, ‘‘समूह की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कंपनियों के चार वरिष्ठ अधिकारियों को निदेशक मंडल में पदोन्नत करके अपने बोर्ड का पुनर्गठन किया है।’’ बयान के अनुसार, बोर्ड पुनर्गठन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इसका नेतृत्व एक गतिशील और युवा टीम करे। यह समूह के दृष्टिकोण 2030 विकास रणनीति के अनुरूप है।’’
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।