Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kitex Garments declared bonus share meeting held on 22 nov stock surges 5 pc today

2 बोनस शेयर देने के बाद अब कंपनी फिर देगी फ्री शेयर, 22 तारीख हो होगा ऐलान, इससे पहले शेयर खरीदने की लूट

  • Bonus Share: किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड के शेयर (Kitex Garments) आज मंगलवार, 19 नवंबर को 5% का अपर सर्किट लगा है। आज यह शेयर 635.30 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: किटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड के शेयर (Kitex Garments) आज मंगलवार, 19 नवंबर को 5% का अपर सर्किट लगा है। आज यह शेयर 635.30 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर है। दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है और इसके लिए इसी सप्ताह बैठक होने वाली है। बता दें कि सात साल बाद कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। इससे पहले 2017 में किटेक्स गारमेंट्स ने 2:5 बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी थी। इसका मतलब यह है कि हर 5 पर 2 शेयर फ्री दिए गए थे।

क्या है डिटेल

कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को सूचित किया है कि वह अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि काइटेक्स गारमेंट्स शुक्रवार, 22 नवंबर को अपनी बोर्ड बैठक के दौरान बोनस इश्यू प्रस्ताव पर विचार करेगा।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, निवेशक फटाफट खरीद रहे शेयर, ₹19 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:शक्तिकांत दास पर सरकार का भरोसा बरकरार, लगातार दूसरी बार बन सकते हैं RBI गवर्नर!

बोनस शेयर क्या होता है?

बता दें कि कंपनियां अपने मुक्त भंडार को भुनाने, प्रति शेयर आय (ईपीएस) और चुकता पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर के रूप में भी जाना जाता है। केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले स्टॉक खरीदेंगे। कंपनियां मुख्य रूप से अपने स्टॉक को खुदरा निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं, खासकर जब शेयर की कीमत में काफी बढ़ोतरी हो गई हो।

शेयरों के हाल

बता दें कि किटेक्स गारमेंट्स वर्तमान में दीर्घकालिक एएसएम ढांचे के चरण 1 के अंतर्गत है। पहले चरण के तहत, स्टॉक के कारोबार के लिए 100% मार्जिन की आवश्यकता होती है। स्टॉक 5% या उससे कम के दैनिक प्राइस बैंड में भी कारोबार करता है। ऐसे शेयरों को विनियमन के अनुसार गिरवी नहीं रखा जा सकता है और ये कवर या ब्रैकेट ऑर्डर जैसे इंट्राडे लीवरेज के लिए अयोग्य हैं। कोई स्टॉक कम से कम पांच से 15 ट्रेडिंग सत्रों के बाद एएसएम चरण 1 से बाहर निकल सकता है यदि यह अब उन मानदंडों को पूरा नहीं करता है जिनके कारण इसे एएसएम ढांचे के तहत रखा गया था। किटेक्स गारमेंट्स के शेयर 2024 के दौरान लगभग तीन गुना बढ़ गया है, वर्तमान में यह शेयर इस साल अब तक 183% की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें