Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़C2C Advanced Systems IPO open 22 Nov gmp surges 220 rupees price band 226 rupees

22 नवंबर से खुलेगा यह IPO, लिस्टिंग पर होगा 100% का मुनाफा! GMP दे रहा संकेत

  • C2C Advanced Systems IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आइपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:46 PM
share Share

C2C Advanced Systems IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आइपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह एक और आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ- डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स का है। कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और निवेशक इस इश्यू में 26 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 214-226 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्या है डिटेल

यह 99 करोड़ रुपये का एक बुक-बिल्ट आईपीओ है, जिसमें कंपनी द्वारा केवल 43.83 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। नई दिल्ली स्थित कंपनी जो भारत में रक्षा उत्पाद उद्योग को पूरा करती है। कंपनी अपने नेट इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी 15 प्रतिशत शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से ही 225 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यानी कि लिस्टिंग पर 99.56% का मुनाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:65% सस्ता मिल रहा यह शेयर, खरीदने की लूट, ₹10 पर आया भाव, दोगुना हुआ है प्रॉफिट
ये भी पढ़ें:तीसरी बार बोनस शेयर का ऐलान: 1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, ₹29 है भाव

कंपनी का कारोबार

यह प्रोसेसर, पावर, रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ), रडार और माइक्रोवेव, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर सहित रणनीतिक रक्षा समाधानों के पूरे स्पेक्ट्रम के लिए डिजाइन प्रोवाइड करता है। इसकी प्रमुख डोमेन विशेषज्ञता में प्रभावी स्थितिजन्य जागरूकता और निर्णय समर्थन के लिए C4I सिस्टम, AI/ML आधारित बड़े डेटा एनालिटिक्स, IIOT से वास्तविक समय डेटा का एंटरप्राइज़ एकीकरण और एम्बेडेड/FPGA डिजाइन शामिल हैं। C2C, जो केवल लिस्टेड यूनिट पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के साथ प्रतिस्पर्धा करती है, के पास सितंबर 2024 तक 50.56 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स को इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम किया गया है, जबकि इसके इक्विटी शेयर 29 नवंबर को एनएसई इमर्ज पर डेब्यू करेंगे।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

पिछले सालों में इसका वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा और वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा बढ़कर 12.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष के 2.9 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। इसी अवधि के दौरान राजस्व कई गुना बढ़कर 41.06 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2013 में 8.05 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2015 की अप्रैल-सितंबर अवधि में लाभ 43.2 करोड़ रुपये के राजस्व पर 9.7 करोड़ रुपये रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें