Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power company Insolation Energy share surges huge from 97 rupees announced Rs 10000 crore MoU in Rajasthan

₹97 के पावर शेयर को खरीदने की लूट, 4300% चढ़ गया भाव, अब कंपनी ने की राजस्थान में ₹10,000 करोड़ की बड़ी डील

  • Multibagger Stock: पावर प्रोडक्शन कंपनी इंसोलेशन एनर्जी के शेयर (Insolation Energy Ltd) शुक्रवार को कारोबार के दौरान 5% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 4289 रुपये के इंट्रा डे भाव पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: पावर प्रोडक्शन कंपनी इंसोलेशन एनर्जी के शेयर (Insolation Energy Ltd) शुक्रवार को कारोबार के दौरान 5% से अधिक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 4289 रुपये के इंट्रा डे भाव पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी डील है। दरअसल, कंपनी ने राजस्थान में 10,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि बीते पांच साल में कंपनी के शेयर 4300 पर्सेंट से अधिक चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 97 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। यह पावर शेयर इस साल अब तक 440% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

क्या है डील?

इंसोलेशन एनर्जी ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी ने राजस्थान में 10,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, 'इंसोलेशन एनर्जी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने राजस्थान में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन (आईपीपी), कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग, ईपीसी प्रोजेक्ट्स और पार्कों के लिए साल 2030 तक के लिए 10,000 करोड़ रुपये के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।'

ये भी पढ़ें:1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर से पहले, ₹32 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:खुलते ही 2 गुना सब्सक्राइब हो गया यह IPO, पैसे लगाने को टूटे निवेशक, ₹148 भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

इंसोलेशन एनर्जी का स्टॉक 30 नवंबर, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 595.15 रुपये पर फिसल गया और 8 नवंबर, 2024 को 4750 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टीबैगर स्टॉक में 2024 में 438% की बढ़ोतरी हुई है और एक साल में यह 539% बढ़ गया है। तकनीकी के संदर्भ में, इंसोलेशन एनर्जी स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 53.5 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है। इंसोलेशन एनर्जी के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि इंसोलेशन एनर्जी मुख्य रूप से INA के ब्रांड नाम से सोलर पैनल के निर्माण के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी का मार्केट कैप 8,792.98 करोड़ रुपये रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें