खुलते ही 2 गुना सब्सक्राइब हो गया यह IPO, पैसे लगाने को टूटे निवेशक, ₹148 प्राइस बैंड, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत
- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज सिस्टम्स की ‘टर्नकी’ परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ आज 22 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल गया है। निवेशक इस इश्यू में 26 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं।
Enviro Infra Engineers IPO: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज सिस्टम्स की ‘टर्नकी’ परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ आज 22 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल गया है। निवेशक इस इश्यू में 26 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। आज आईपीओ खुलने के साथ ही पूरा भर गया। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की शुरुआती शेयर बिक्री को बोली के पहले दिन यानी 22 नवंबर को जबरदस्त सब्सक्राइब किया गया। इस आईपीओ को आज पहले ही दिन 2.08 गुना सब्सक्रिप्शन कर लिया गया। 650 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 38 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि यह शेयर पहले ही दिन 26% तक का फायदा करा सकता है।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन
गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने रिजर्व हिस्से को 2.98 गुना सब्सक्राइब करके बढ़त हासिल की। इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदारों ने आवंटित कोटा से 2.04 गुना अधिक खरीदारी की। रिटेल निवेशकों ने उनके लिए रिजर्व हिस्से का 1.7 गुना हिस्सा खरीदा, जबकि कर्मचारियों ने आईपीओ में अपने रिजर्व शेयरों का 3.17 गुना खरीदा है। बता दें कि दिल्ली स्थित कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 1 लाख इक्विटी शेयर रिजर्व किए हैं, जिन्हें ये शेयर इश्यू प्राइस से 13 रुपये प्रति शेयर की छूट पर मिलेंगे।
क्या है डिटेल
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 नवंबर को खुला था। प्रस्तावित आईपीओ 3.87 करोड़ के नए शेयर और 52.68 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। 21 नवंबर को एक दिन के लिए लॉन्च की गई अपनी एंकर बुक के माध्यम से इसने पहले ही 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, अबक्कस, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सिंगुलैरिटी इक्विटी फंड और नुवामा निवेशकों ने एंकर बुक में भाग लिया था। इसने पहले ही 194.7 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
बता दें कि एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स सरकारी प्राधिकरणों/निकायों के लिए जल तथा वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर सप्लाई स्कीम परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, संचालन तथा रखरखाव में सक्रिय है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।