Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Easy Trip Planners announced revised record date of 11 bonus share surges 11 percent today price 32 rupees

1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, तीसरी बार बोनस शेयर दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट 30 नवंबर से पहले, ₹32 पर आया भाव

  • Easy Trip Planners Ltd share: ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर में आज शुक्रवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 11% से अधिक चढ़कर 32.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

Easy Trip Planners Ltd share: ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर में आज शुक्रवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 11% से अधिक चढ़कर 32.91 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर पांच कारोबारी दिन में 10% चढ़ा है। शेयरों में इस तेजी के पीछे बोनस शेयर का ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर तय किया गया था। हालांकि, आज गुरुवार को कंपनी के शेयर बाजार को बताया है कि उसने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट रिवाइज किया है और इसे अब 29 नवंबर कर दिया है।

कंपनी ने क्या कहा

स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने हाल ही में कहा कि उसे 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि कंपनी इससे पहले अक्टूबर में ईजी ट्रिप प्लानर्स ने 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इसका मतलब यह है कि कंपनी रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक एक शेयर के लिए एक मुफ्त शेयर जारी करेगी। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी तीसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। इसने पहले 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसका मतलब है नवंबर 2022 में रखे गए प्रत्येक शेयर के लिए तीन मुफ्त शेयर। ईजी ट्रिप प्लानर्स ने मार्च 2022 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें:खुलते ही 2 गुना सब्सक्राइब हो गया यह IPO, पैसे लगाने को टूटे निवेशक, ₹148 भाव
ये भी पढ़ें:43 शेयरों पर शुरू होने वाला है F&O कॉन्ट्रैक्ट्स, लिस्ट में अडानी के 3 शेयर भी

बोनस शेयर का क्या मतलब है

कंपनियां अपने मुक्त भंडार को भुनाने, प्रति शेयर आय (ईपीएस) और चुकता पूंजी बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें मुफ़्त शेयर के रूप में भी जाना जाता है। केवल वे निवेशक ही बोनस शेयरों के लिए पात्र होंगे जो पूर्व-तिथि से पहले स्टॉक खरीदेंगे। यदि कोई निवेशक पूर्व तिथि पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा।

कंपनी के शेयर

2024 में अब तक स्टॉक में 21% तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले छह महीने में यह शेयर 30% तक टूटा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 28.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 5,672.30 करोड़ रुपये है। ईजी ट्रिप प्लानर्स के प्रमोटरों के पास जून तिमाही के अंत में कंपनी में 64.30% हिस्सेदारी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें