PNB के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 1 जुलाई से बंद हो रहे ये सेविंग अकाउंट, बैंक ने दी जानकारी
- PNB Customers Alert: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, पीएनबी उन सेविंग अकाउंट को बंद करने जा रहा है जो कई साल से निष्क्रिय हैं।
PNB Customers Alert: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, पीएनबी उन सेविंग अकाउंट को बंद करने जा रहा है जो कई साल से निष्क्रिय हैं। बीते दिनों बैंक ने घोषणा की थी कि वह पिछले 3 वर्षों से बिना किसी गतिविधि वाले और बिना बैलेंस वाले अकाउंट को बंद कर देगा। आगामी 1 जुलाई से ग्राहकों को बिना किसी सूचना दिए इस तरह के बैंक अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे।
बचने के लिए क्या करें
आप अपने बैंक ब्रांच में केवाईसी दस्तावेज जमा कर इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं। हालांकि, डीमैट अकाउंट, लॉकर, या सक्रिय स्थायी निर्देशों से जुड़े खाते के मामले में ग्राहकों को छूट दी जाएगी। 25 वर्ष से कम आयु के छात्र अकाउंट के अलावा पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, एसएसवाई, एपीवाई, डीबीटी जैसी विशिष्ट योजनाओं के लिए जो अकाउंट खोले गए हैं, वो भी प्रभावित नहीं होंगे। इसी तरह, अदालती आदेशों, आयकर विभाग के आदेशों या अन्य वैधानिक प्राधिकारियों द्वारा जिन अकाउंट को फ्रीज किया गया है, उन्हें भी निष्क्रियता की वजह से बंद नहीं किया जाएगा।
केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट
1. पहचान प्रमाण (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
2. पते का प्रमाण (आधार कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, हाउस टैक्स रसीद, आदि)
बैंक इन अकाउंट्स को क्यों बंद कर रहा
पीएनबी सुरक्षा जोखिमों से बचने और यह सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठा रहा है कि निष्क्रिय अकाउंट का दुरुपयोग न हो। अतीत में ऐसे प्रयास हुए हैं जहां जालसाजों ने डेटा में हेरफेर करके, नकली केवाईसी विवरणों का उपयोग करके निष्क्रिय अकाउंट का इस्तेमाल किया है। इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक लगातार सोशल मीडिया पर ग्राहकों को अलर्ट कर रहा है। हाल ही में बैंक के सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई की सूचना ग्राहकों को नहीं दी जाएगी। मतलब ये हुआ कि ग्राहक की बिना जानकारी के बैंक अकाउंट बंद हो जाएंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।