2 दिन में 109% चढ़ गया यह शेयर, लिस्टिंग के बाद से लगातार लग रहा 20% का अपर सर्किट, ₹93 पर आया था IPO
- Multibagger IPO: स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को पहले ही दिन इक्सिगो शेयर की शानदार शुरुआत के बाद आज बुधवार को भी इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।
Multibagger IPO: स्टॉक एक्सचेंज पर मंगलवार को पहले ही दिन इक्सिगो शेयर की शानदार शुरुआत के बाद आज बुधवार को भी इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। यात्रा बुकिंग मंच इक्सिगो का परिचालन करने वाली ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर (Le Travenues Technology Ltd) में आज 20% का अपर सर्किट लग गया और यह 194.38 रुपये के हाई प्राइस पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को 48% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद इंट्रा डे में इसमें 20% का अपर सर्किट लगा था। कंपनी के शेयर मंगलवार को आईपीओ प्राइस बैंड 93 रुपये से 78 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ 161.99 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब आज की बढ़त के बाद इस शेयर में दो ही दिन में आईपीओ प्राइस से 109 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप आज 7,235.52 करोड़ रुपये हो गया है।
ये है लिस्टिंग प्राइस
आपको बता दें कि बीएसई पर कंपनी के शेयर 18 जून को 135 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जो कि इश्यू प्राइस 93 रुपये के मुकाबले 45.16 प्रतिशत अधिक था। अंत में यह 74.18 प्रतिशत बढ़कर 161.99 रुपये पर बंद हुआ था। एनएसई पर यह 48.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कारोबार के अंत में यह 78.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 165.72 रुपये पर बंद हुआ था।
क्या है डिटेल
ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ को पिछले सप्ताह 98.10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये था और इसमें 120 करोड़ रुपये तक के नए शेयर शामिल थे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर था। जानकारी के मुताबिक, नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे। इससे पहले कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें कि इक्सिगो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 10 जून को खुला था और 12 जून को बंद हुआ था। एंकर निवेशक बोली की तारीख 7 जून शुक्रवार थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।