Notification Icon

Gold Price Today: सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंची, अब 66 हजार के करीब पहुंचा भाव

  • Gold Silver Price 20 March 2024: आज 24 कैरेट सोना ₹66000 के बेहद करीब पहुंच गया है। बुधवार को सोना 65795 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर खुला। मार्च में यह चौथा मौका है, जब सोना अलग-अलग नए शिखर को छुआ है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 20 March 2024 08:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 20 March 2024: सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी बुधवार 20 मार्च को 24 कैरेट सोने का भाव 66000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बेहद करीब पहुंच गया है। आज दिल्ली, मुंबई, गोरखपुर, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और पटना समेत सभी शहरों में सोना नए ऑल टाइम हाई पर खुला।

आज 24 कैरेट सोने का औसत हाजिर भाव 65795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। यह इसका नया ऑल टाइम हाई है। यह मंगलवार के बंद भाव 65589 रुपये के मुकाबले 206 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला। जबकि, चांदी 15 रुपये चढ़कर 73859 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

क्यों बढ़ रहा सोने का भाव

सोने के भाव में आए इस उछाल के पीछे 3 प्रमुख कारण हैं। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोने की कीमतें बढ़ने में सबसे बड़ा कारण दुनिया को सता रहा मंदी का डर है। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और शादियों के सीजन में बड़ी डिमांड भी है।

आईबीजेए के मुताबिक आज सोना अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा है। इस महीने यह चौथा मौका है, जब सोने ने नए शिखर को छुआ है। इससे पहले 11 मार्च को नया ऑल टाइम हाई बनाया था। इस महीने 5 मार्च 2024 को ऑल टाइम हाई 64598 रुपये पर पहुंचा। दो दिन बाद 7 मार्च को इतिहास रचते हुए 65049 रुपये पर पहुंच गया। यह रिकॉर्ड मंगलवार 11 मार्च को टूटा, जब 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी के 65646 रुपये हो गई ।

आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 206 रुपये चढ़कर 65553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जबकि, बिना जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के 22 कैरेट गोल्ड के भाव अब 188 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 60268 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है।

18 कैरेट सोने की कीमत में 120 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है। अब यह 49192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 120 रुपये की तेजी दर्ज की गई है। आज यह 38490 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।

सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है।

IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये रेटवित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें