Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारhow to chek purity of gold in If you are buying gold on Akshaya Tritiya

अक्षय तृतीया पर खरीद रहे हैं सोना तो घर में ऐसे चेक करें असली है या नकली?

  • How to chek purity of gold in home: गोल्ड 999 क्या है? 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने में क्या है अंतर? क्या है गोल्ड 999? नकली और असली सोने की पहचान घर पर ही कैसे करें?

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 10 May 2024 03:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो जरूर जान लें कि कहीं आपको नकली तो नहीं मिल गया। गोल्ड 999 क्या है? 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने में क्या है अंतर? क्या है गोल्ड 999?हालमार्क वाली ज्वैलरी पर कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसद है। 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं।

1- हॉलमार्क जरूर देखें

सोना खरीदते समय आपको उस पर हॉलमार्क जरूर देखना चाहिए। हॉलमार्क सर्टिफिकेशन का मतलब है कि सोना असली है। जाने-माने ब्रांड्स में तो आपको सभी गहने हॉलमार्क वाले ही मिलेंगे, लेकिन स्थानीय ज्वैलर्स कई बार बिना हॉलमार्क के गहने भी बेचते हैं, जिनके असली या नकली होने की पहचान आपको खुद करनी होगी।

2- चुंबक से टेस्ट करें सोना

अगर आपका गहना चुंबक की ओर खिंचने लगे तो समझ लीजिए कि वह नकली है, जबकि अगर उस गहने पर चुंबक का कोई असर ना हो तो वह टेस्टिंग के पहले दौर में पास हो जाएगा। सोने पर कभी जंक भी नहीं लगता है, तो अगर सोने पर जंक लगा दिखे तो समझ जाइए कि वह नकली है।

ये भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर विशेष: इस साल मुनाफा देने में सोने से आगे निकल सकती है चांदी
ये भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को आज लाएं घर

3- एक बाल्टी पानी में करें टेस्ट

एक बाल्टी में थोड़ा पानी लीजिए और फिर अपने सोने के गहने को उस पानी में डाल दीजिए। अगर आपकी ज्वैलरी डूब गई तो समझिए वह फ्लोटिंग टेस्ट में भी पास हो गई, लेकिन अगर वह तैरने लगी तो समझ जाइए कि दुकान वाले ने आपको असली बोलकर नकली सोना बेच दिया है।

4- एसिड टेस्ट

असली सोने पर नाइट्रिक एसिड का कोई असर नहीं होता है। हालांकि, अगर वह कॉपर, जिंक, स्टरलिंग सिल्वर या कुछ और है तो उस पर नाइट्रिक एसिड का असर देखने को मिल जाएगा। टेस्ट करने के लिए गहने को थोड़ा सा स्क्रैच करें और उस पर नाइट्रिक एसिड डालें। अगर वह सोना है तो उस पर कोई असर नहीं होगा।

5- विनेगर टेस्ट

लगभग हर किचन में विनेगर आसानी से उपलब्ध होता है। अगर आप अपने सोने के गहने पर विनेगर की कुछ बूंदें डालें तो आपके गहने पर कोई असर नहीं होगा, बशर्ते वह असली सोना हो। अगर वह नकली सोना हुआ तो विनेगर की बूंदें जहां भी पड़ेंगी, गहने का रंग बदल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें