अक्षय तृतीया पर विशेष: इस साल मुनाफा देने में सोने से आगे निकल सकती है चांदी
- Akshaya Tritiya 2024 Special: आने वाले समय में मुनाफा देने में चांदी सोने से आगे निकल सकती है। इस साल अब तक सोने ने 13 फीसदी और चांदी ने करीब 11 फीसदी की रिटर्न दिया है। इस अक्षय तृतीया पर किया गया निवेश भविष्य में मोटे मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।
Akshaya Tritiya Special: इस साल सोने और चांदी की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार इसमें अभी और तेजी आएगी। यही नहीं आने वाले समय में मुनाफा देने में चांदी सोने से आगे निकल सकती है। इस साल अब तक सोने ने 13 फीसदी और चांदी ने करीब 11 फीसदी की रिटर्न दिया है। माना जा रहा है कि इस अक्षय तृतीया पर किया गया निवेश भविष्य में मोटे मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है।
इस साल सोने से तेज भागी चांदी
वर्ष 2024 की शुरुआत में सोने का भाव 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस 9 मई तक इसके दाम 72000 के आसपास रहे। इस तरह देखें तो इस साल अब तक सोने ने करीब 13 फीसदी का मुनाफा दिया है। इस तरह चांदी की कीमत जनवरी की शुरुआत में 73000 रुपये प्रति किलो के आसपास थी, जो अब 83 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है। इस तरह चांदी ने 14 फीसदी के करीब मुनाफा निवेशकों का करवाया है।
85 हजार पर सोना, एक लाख पर पहुंचेगी चांदी
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। यही वजह है कि दुनियाभर में उपजे भू-राजनीतिक संकट के बीच सोने के दाम में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं कई देशों के प्रमुख बैंक भी लगातार सोना खरीद कर अपना स्वर्ण भंडार बढ़ा रहे हैं। इस वजह से भी सोने की चमक और तेज हो रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2300 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है। भारत में इसकी कीमत 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल चुकी है। आने वाले समय में यह 85000 हजार के स्तर को छू सकता है। इसी तरह चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 27 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है। देश में यह 85000 रुपये प्रति किलो का स्तर छू चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वक्त में यह एक लाख रुपये तक पहुंच सकती है।
12 वर्षों में सोने ने दिया 140 फीसदी तक रिटर्न
पिछले साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ी थी। पिछली अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब था। इस साल सोना सर्राफा बाजार में भाव 72,000 रुपये के आसपास बना हुआ है। इस लिहाज से देखें तो पिछले साल से इस साल तक अक्षय तृतीया पर सोने ने 20 प्रतिशत तक मुनाफा दिया है। वहीं पिछले 12 वर्षों में अक्षय तृतीया पर सोने ने 140 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। 24 अप्रैल 2012 को अक्षय तृतीया के दिन सोना 29,030 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की चमक लगातार बरकरार
इस तरह पिछली अक्षत तृतीया को चांदी का भाव 77 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास था। वहीं, इस साल चांदी अब तक 85 हजार का स्तर छू चुकी है। इस लिहाज से करीब 10 फीसदी का मुनाफा दिया है। वहीं, बीते 12 वर्षों की बात करें तो इसने करीब 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 24 अप्रैल 2012 को चांदी 56,000 रुपये प्रति किलो से कुछ अधिक थी।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
मोतीलाल ओसवाल फानेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के अनुसार, सोने तथा चांदी दोनों ने ही 2024 की प्रथम तिमाही में सकारात्मक बढ़त दिखाई है, जो दूसरे महत्वपूर्ण निवेश विकल्पों के बराबर अथवा ज्यादा ही है। आने वाले समय में चांदी सोने को पीछे छोड़ सकती है। हालांकि, इनकी कीमतों में जोरदार तेजी के बाद कुछ नरमी भी आ सकती है। अगर दाम कुछ नीचे आते हैं तो निवेशकों के लिए सोने-चांदी में निवेश का यह बेहतर मौका रहेगा।
2024 में सोने-चांदी से मुनाफा (प्रतिशत में)
माह सोना चांदी
जनवरी 1% -2%
फरवरी 6% 6%
फरवरी 9% 8%
फरवरी 6% 8%
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।