Notification Icon

अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को आज लाएं घर

  • Gold and Akshaya Tritiya: आज सोना खरीदना सबके बस की बात नहीं है। फिर क्या अक्षय तृतीया के शुभ प्रभाव से वंचित रह जाएंगे?अगर आपकी क्षमता सोना-चांदी नहीं खरीदने की है तो केवल 10 से 20 रुपये की खरीदारी आपको अक्षय तृतीया का पूरा फल देगी।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 9 May 2024 11:46 PM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Price on Akshaya Tritiya: मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ होता है। इस दिन बहुत से लोग नई परियोजनाओं की शुरुआत करते हैं या सोने की खरीदारी भी करते हैं। "अक्षय" का शाब्दिक अर्थ है शाश्वत या अविनाशी, लेकिन आज सोना खरीदना सबके बस की बात नहीं है। फिर क्या अक्षय तृतीया के शुभ प्रभाव से वंचित रह जाएंगे? तो जान लीजिए बिल्कुल नहीं। अगर आपकी क्षमता सोना-चांदी नहीं खरीदने की है तो केवल 10 से 20 रुपये की खरीदारी आपको अक्षय तृतीया का पूरा फल देगी।

शादी का योग नहीं पर खरीदारी-निवेश के खूब मौके

अक्षय तृतीया का त्योहार दस मई को कई शुभ योग में मनाया जाएगा। दान पुण्य का विशेष महत्व रखने वाला यह त्योहार सौ साल बाद गजकेसरी राजयोग लेकर आ रहा है। इस दिन दान पुण्य से लेकर सोना खरीदने की परंपरा है। गुरु और शुक्र अस्त होने से इस बार विवाह के लिए अक्षय तृतीय पर कोई योग नहीं है।

सोना-चांदी नहीं ले सकें तो ये खरीदें

हल्दी की पांच गांठ

सतनाजा (सात तरह का अनाज)

कोई भी धार्मिक पुस्तक

जप माला, खासकर हल्दी या कमलगट्टे की माला

भगवान के वस्त्रत्त्, मोरपंख, ठाकुरजी की बांसुरी

फल, सब्जी, अनाज का दान करें।

अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना कर रहा मालामाल

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना शानदार रिटर्न दिया है।केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि पिछले साल 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर जिसने भी सोना खरीदा, उसे शानदार रिटर्न मिला है। 21 अप्रैल 2023 को सोना 59845 रुपसे प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आज के रेट से तुलना करें तो यह अब तक करीब 14000 रुपये मुनाफा दे चुका है।

पिछले 12 साल के बुलियन मार्केट के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2011 के अक्षय तृतीया से 2012 के अक्षय तृतीया तक सोना करीब 33 फीसद उछला था। एक साल में यह 7184 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 29030 रुपये पर पहुंच गया। अगले साल 2013 में केवल 2.88 पर्सेंट का ही रिटर्न दिया। इसके अलावा 6 मई 2016 को अक्षय तृतीया थी। पिछली के मुकाबले इस साल 12 फीसद से अधिक का रिटर्न मिला। साल 2018 और 19 में भी रिटर्न पॉजिटिव रहा।

 

ये भी पढ़े:अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी के रेट में बदलाव, देखें कितना चढ़ गया भाव

6 मई 2019 को अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना मालामाल कर दिया। इस दिन सोना 31383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अगले साल 24 अप्रैल 2020 को अक्षय तृतीया के दिन तक 47.41 फीसद की उड़ान भरकर 46527 रुपये पर पहुंच गया। हर दस ग्राम पर करीब 15000 का रिटर्न मिला।

इसके बाद से लगातार सोना पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है। 2021 में 2.47 फीसद, 2022 में 6.57 फीसद, 2023 में करीब 18 फीसद और इस साल अबतक 20 फीसद का रिटर्न दे चुका है। हालांकि, साल 2014 में इसने 3.33 फीसद, 2015 में 6.11 फीसद, साल 2017 में करीब 5 फीसद का नुकसान भी करा चुका है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें