Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारGold Silver Price 14 May sona sold at rs 72202 per 10 gm and chandi more than rs 84000 in bullion markets

Gold Silver Price 14 May: सोने के भाव बढ़े, चांदी एक बार फिर ₹84000 के पार

  • Gold Silver Price 14 May : सर्राफा मार्केट में आज 14 मई को 24 कैरेट सोना 38 रुपये महंगा होकर 71913 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 590 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 84080 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 14 May 2024 08:27 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 14 May: सोने की कीमतों में आज भी तेजी है। सोना आज यानी मंगलवार को 72202 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी फिर 84000 के पार हो गया है। सोने-चांदी के भाव में यह बदलाव गोरखपुर, इंदौर,अहमदाबाद अहमदाबाद, आगरा, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, कानपुर, दिल्ली, बरेली, एटा, कोलकाता से लेकर कन्याकुमारी तक हुआ है।

सर्राफा मार्केट में आज 14 मई को 24 कैरेट सोना 38 रुपये महंगा होकर 71913 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। जबकि, चांदी 590 रुपये प्रति किलो महंगा होकर 84080 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। इससे पहले सोमवार को सोना 72164 और चांदी 83494 रुपये पर बंद हुई थी।

सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 1275 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 10 मई 2024 को अपने ऑल टाइम हाई 84152 रुपये पर पहुंची थी।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक सोमवार 13 मई को 23 कैरेट सोना 38 रुपये की चढ़कर 71913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 35 रुपये चढ़कर 66067 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 29 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 54094 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 22 रुपये चढ़कर 42407 रुपये पर आ गई है।

जीएसटी समेत सोने-चांदी के रेट

24 कैरेट सोना का भाव जीएसटी समेत 74368 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 81804 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी जीएसटी के साथ 74070 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81477 रुपये के करीब पड़ेगा।

22 कैरेट का भाव भी जीएसटी के साथ 68121 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 22 कैरेट गोल्ड के गहने भी करीब 74933 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55776 रुपये हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 61354 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें