Notification Icon

बिना बैंड-बाजा-बारात के सोने के भाव में उछाल, चांदी ऑल टाइम हाई पर

  • Gold Silver Price 29 May: सोना आज यानी 29 मई को 72625 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 94280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताWed, 29 May 2024 07:39 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 29 May: शादियों का सीजन न होने के बावजूद सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही है। सोना आज यानी 29 मई को 72625 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 94280 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई पर खुली। यह इसका सर्वोच्च शिखर है। आज चांदी के रेट में 1160 रुपये की उछाल है।

इससे पहले 28 मई को चांदी के औसत भाव में 2309 रुपये प्रति किलो की उड़ान देखी गई। बता दें 28 मई को चांदी 93120 के नए ऑल टाइम हाई पर थी और आज यह रिकॉर्ड टूट गया है। जबकि, 21 मई को सोना 74222 रुपये के ऑल टाइम हाई को छुआ था। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है।

आज का भाव

24 कैरेट गोल्ड का भाव 72625 

23 कैरेट गोल्ड का भाव 72334 

22 कैरेट गोल्ड का भाव 66525 

18 कैरेट गोल्ड का भाव 54469 

14 कैरेट गोल्ड का भाव 42486 

चांदी के रेट 94280 रुपये प्रति किलो 

स्रोत: आईबीजेए

सोने में जोरदार खरीदारी

आज सुबह के सत्र में सोने में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने में गिरावट के साथ ट्रेड की शुरुआत हुई और बाद में यह 72,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आज, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में COMEX सोने की कीमतें 2,358 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रही। आज चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई 96,220 रुपये प्रति किलोग्राम से वापसी की।

क्यों उछल रही कीमतें

 एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा, "कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आ रही है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105 अंक से नीचे आ गया है, जिससे निचले स्तरों पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट को समर्थन मिला है। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी जीडीपी डेटा आने की उम्मीद है। यह डेटा सपाट हो सकता है, जो यूएस फेड रेट कट के बारे में चर्चा को बढ़ावा दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें