Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़टैक्स/निवेश समाचारgold price surge by Rs 1131 and silver by Rs 1810 on the day of Akshaya Tritiya 2024

अक्षय तृतीया के दिन सोना 1131 और चांदी 1810 रुपये हुई महंगी, नए ऑल टाइम हाई पर सिल्वर

  • Akshaya Tritiya 2024: 24 कैरेट सोना 1131 रुपये महंगा होकर 72633 रुपये पर खुली। जबकि, चांदी 1810 रुपये प्रति किलो चढ़कर 84152 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। चांदी ने आज नया ऑलटाइम हाई बनाया है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 844 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 10 May 2024 06:52 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 10 May:अक्षय तृतीया के सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। आज सोने और चांदी के भाव में जबर्दस्त उछाल आया है। यह उछाल इंदौर, गोरखपुर, अहमदाबाद अहमदाबाद, जयपुर, आगरा, लखनऊ, दिल्ली, बरेली, एटा, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता से लेकर कन्याकुमारी तक हुआ है। सर्राफा मार्केट में आज यानी शुक्रवार 10 मई को 24 कैरेट सोना 1131 रुपये महंगा होकर 72633 रुपये पर खुली। जबकि, चांदी 1810 रुपये प्रति किलो चढ़कर 84152 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। चांदी ने आज नया ऑलटाइम हाई बनाया है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 844 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। 

बता दें सोना 19 अप्रैल को 2024 को ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था। जबकि, चांदी 16 अप्रैल के ऑल टाइम हाई 83632 रुपये को पीछे छोड़ते हुए आज 84152 रुपये पर पहुंच गई है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 

ये भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर खरीद रहे हैं सोना तो घर में ऐसे चेक करें असली है या नकली?

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 1131 रुपये की उछाल 72232 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 1036 रुपये चढ़कर 666532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 848 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 546475 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 661 रुपये चढ़कर 42490 रुपये पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़े:अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो इन चीजों को आज लाएं घर

24 कैरेट सोना जीएसटी समेत 74811 प्रति 10 ग्राम में मिलेगा। अगर ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ लें तो इसकी कीमत 82293 रुपये पड़ रही है। 23 कैरेट सोने का रेट भी 74398 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81800 रुपये के करीब पड़ेगा। इसी तरह 22 कैरेट का भाव भी जीएसटी समेत 68532 रुपये प्रति दस ग्राम हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद 22 कैरेट गोल्ड के गहने भी करीब 75380 रुपये पर पहुंच जा रहे हैं। जबकि, 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 56109 रुपये हो जाएगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह 61720 रुपये है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें