Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock under 1 rupees srestha finvest shares surges huge today after fundraising plan 82 paisa price

82 पैसे के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, फंड जुटाने जा रही है कंपनी, लगातार चढ़ रहा शेयर

  • Penny stock: पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर आज शुक्रवार 15 अक्टूबर को कारोबार के दौरान चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 82 पैसे पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 03:52 PM
share Share

Penny stock: पेनी स्टॉक श्रेष्ठ फिनवेस्ट (Srestha Finvest shares) के शेयर आज शुक्रवार 15 अक्टूबर को कारोबार के दौरान चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 82 पैसे पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अन्य प्रस्तावों के साथ फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी के लिए सालाना बैठक की घोषणा की है।

कंपनी के शेयरों के हाल

1 रुपये से कम कीमत वाला पेनी स्टॉक 0.80 रुपये पर खुला, जबकि इसका पिछला बंद भाव 0.79 रुपये था। दोपहर 1.20 बजे, स्टॉक 3.80% ऊपर, 0.82 रुपये के अपने दिन के उच्चतम स्तर पर था। श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयरों में पिछले एक साल में 30 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में, स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹1.28 से 36 प्रतिशत नीचे है, लेकिन अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 0.49 रुपये से 67 प्रतिशत ऊपर है।

ये भी पढ़ें:₹99 पर आया था IPO, अब ₹325 के रिकॉर्ड पर पहुंचा शेयर, खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:कर्ज फ्री कंपनी पर विजय केडिया का दांव, खरीद डाले 10 लाख शेयर, 26% चढ़ गया भाव

लगातार चर्चा में कंपनी

कंपनी इक्विटी शेयर जारी करके पात्र निवेशकों को योग्य संस्थान प्लेसमेंट के माध्यम से पूंजी जुटाने के बोर्ड के फैसले पर शेयरधारक की मंजूरी चाहती है। कंपनी के बोर्ड ने पिछले सप्ताह 9 अक्टूबर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर जारी करके कुल 100 करोड़ रुपये की फंड जुटाने की मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 09 अक्टूबर, 2024 को निवेशकों को तरजीही आधार पर ₹1.05 प्रति इक्विटी वारंट पर कंपनी के 93 करोड़ तक परिवर्तनीय इक्विटी वारंट जारी करने और आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। कंपनी का टारगेट कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, कंपनी के पूंजी आधार और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को और मजबूत करने के लिए इन फंडों को जुटाना है। कंपनी का इरादा सिक्योरिटीज से ₹97.65 करोड़ जुटाने का है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें