₹99 पर आया था IPO, अब ₹325 के रिकॉर्ड पर पहुंचा शेयर, खरीदने की लूट, लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर
- Vishnu Prakash Share: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (वीपीआरपीएल) के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 14 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस रहा।
Vishnu Prakash Share: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (वीपीआरपीएल) के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान 14 प्रतिशत चढ़कर 325 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस रहा। शेयरों में जबरदस्त तेजी के पीछे लगभग 5,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक को बताया जा रहा है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ पिछले साल सितंबर, 2023 को 99 रुपये के भाव पर आया था, तब से अब तक यह शेयर 228 पर्सेंट चढ़ गया है। इसका मार्केट कैप आज 3,926.29 करोड़ रुपये पर रहा।
महीनेभर से कर रहा मालामाल
पिछले एक महीने में इस स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर की कीमत में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है। अप्रैल से लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक स्टॉक 149.90 रुपये के स्तर से 116 फीसदी उछल चुका है।
लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर
वीपीआरपीएल इंफ्रा परियोजनाओं की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के कारोबार में सक्रिय है। कंपनी राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों, पुलों, पुलियों, फ्लाईओवरों और रेल ओवर-ब्रिजों के निर्माण, विकास और रखरखाव में लगी हुई है। 10 अक्टूबर, 2024 को कंपनी ने कहा कि उसे की DYCE-C-II-JP-इंजीनियरिंग, NWR, जयपुर राजस्थान के कार्यालय से सड़क परियोजना का एक 160.86 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इससे पहले 30 जून, 2024 तक वीपीआरपीएल के पास 4,915 करोड़ रुपये की बकाया ऑर्डर था। वीपीआरपीएल रेलवे और सड़क खंड में विविधीकरण पर फोकस कर रहा है, जो इसकी ऑर्डर बुक का क्रमशः 16 प्रतिशत और 3 प्रतिशत है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।