कर्ज फ्री कंपनी पर विजय केडिया का दांव, खरीद डाले 10 लाख शेयर, 26% चढ़ गया भाव, सप्ताहभर में बना रॉकेट
- Vijay Kedia Portfolio Stock: प्रमुख निवेशक विजय केडिया ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान ऑटो कंपोनेंट निर्माता प्रिसिजन कैंशाफ्ट्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
Vijay Kedia Portfolio Stock: प्रमुख निवेशक विजय केडिया ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के दौरान ऑटो कंपोनेंट निर्माता प्रिसिजन कैंशाफ्ट्स लिमिटेड (Precision Camshafts Stock) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। इस खबर के बाद आज शुक्रवार को इस स्मॉल-कैप स्टॉक में अच्छी तेजी देखी गई है। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 313.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। सप्ताहभर में यह शेयर 26% से अधिक उछल गया है।
क्या है डिटेल
बीएसई में शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, विजय केडिया ने अपनी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए सितंबर तिमाही के दौरान प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स में 1.05% हिस्सेदारी यानी 10,00,000 शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, विजय केडिया के पास पर्सनल तौर पर अन्य 10,00,000 शेयर हैं, जो कि स्मॉल-कैप कंपनी में 1.05% हिस्सेदारी के बराबर है। प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स में विजय केडिया की कुल हिस्सेदारी सितंबर के अंत तक 20,00,000 शेयर या 2.10% हिस्सेदारी है, जिसमें उनकी पर्सनल हिस्सेदारी और उनकी फर्म केडिया सिक्योरिटीज के माध्यम से हिस्सेदारी शामिल है।
जून 2024 तिमाही के अंत में, केडिया के पास व्यक्तिगत रूप से 11 लाख प्रिसिजन कैमशाफ्ट शेयर थे, जो कंपनी में 1.16% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर था। जून तिमाही में उनकी कंपनी के पास कोई हिस्सेदारी नहीं थी। एक अन्य प्रमुख निवेशक, अजय उपाध्याय के पास भी प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स में 20 लाख इक्विटी शेयर या 2.11% हिस्सेदारी है।
कर्ज फ्री है कंपनी
प्रिसिजन कैमशाफ्ट भारत और ग्लोबल लेवल पर कैमशाफ्ट का सप्लायर्स है। कंपनी कर्ज फ्री है और 65.37% शेयरधारिता के साथ प्रमोटरों के पास कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 34.63% हिस्सेदारी FII, DII और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है। बता दें कि स्मॉल-कैप स्टॉक एक सप्ताह में 27% से अधिक और तीन महीनों में 62% से अधिक बढ़ गया है। विजय केडिया-पोर्टफोलियो स्टॉक में साल-दर-साल (YTD) 16% की बढ़ोतरी हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।