Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock To Buy VI share may go up to 22 rupees expert says buy govt have 1613 crore shares

₹22 पर जा सकता है यह शेयर, आज रॉकेट बना भाव, सरकार के पास भी हैं 1613 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले - खरीदो

  • Penny Stock To Buy: टेलीकॉम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 4% बढ़कर 16.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 04:20 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock To Buy: टेलीकॉम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 4% बढ़कर 16.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। विदेशी ब्रोकरेज सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड पर 22 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे बड़ी वजह है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार टेलीकॉम ऑपरेटर की एजीआर क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। सिटी ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के कदम को एक महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखता है क्योंकि यह मामला लंबे समय से लंबित है।

इस वजह से भी आ सकती है तेजी

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि उसने अप्रैल-जून अवधि के लिए लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम भुगतान सहित लगभग 700 करोड़ रुपये के अपने सभी बकाये का भुगतान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी सिटी ने पहले कहा था कि वीआईएल लोन लेने के काम को पूरा करने पर फोकस कर रहा है और इसके लिए बैंकों के साथ चर्चा चल रही है।

ये भी पढ़े:₹45 तक जाएगा यह पावर शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी, निवेशकों में हड़कंप
ये भी पढ़े:₹5 के पावर शेयर में तूफानी तेजी, आज ₹17 पर आ गया भाव, लगातार दे रहा मुनाफा

शेयरों के हाल

वोडाफोन आइडिया के शेयर 2024 में अब तक 6 प्रतिशत नीचे हैं। हालांकि, एक साल में यह शेयर 80% से अधिक चढ़ गया है। कर्ज में डूबी कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2015 में 118 रुपये के भाव पर बिक रहे थे। यानी लंबी अवधि में इसने अपने निवेशकों को 86% का तगड़ा नुकसान कराया है। बता दें कि वोडा आइडिया में सरकार की 23.15 फीसदी हिस्सेदारी यानी 16,13,31,84,899 शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें