Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock to buy V I share may go up to 13 rupees focus on coming days why

57% सस्ता मिल रहा यह शेयर, अभी दांव लगाने से हो सकता 60% तक का मुनाफा, ₹13 है टारगेट प्राइस

  • Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर आने वाले दिनों फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, खबर है कि कंपनी द्वारा मार्च 2025 तक अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की उम्मीद है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on

Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयर आने वाले दिनों फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, खबर है कि कंपनी द्वारा मार्च 2025 तक अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की उम्मीद है। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कर्ज में डूबी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को 13 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है। स्टॉक के लिए यह टारगेट सोमवार के बंद प्राइस 8.02 से 62% की संभावित बढ़त दर्शाता है। बता दें कि आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 8.13 रुपये पर बंद हुए हैं। यानी अभी दांव लगाने से करीबन 60% का मुनाफा हो सकता है।

क्या है डिटेल

ईटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वीआई को अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में एंट्री-लेवल प्राइस पर 15% तक सस्ती 5जी योजनाएं पेश करने की उम्मीद है, जिससे संभावित रूप से इस क्षेत्र में प्राइस वार छिड़ सकता है। कंपनी का लक्ष्य अपने प्रतिस्पर्धी 5जी स्पेक्ट्रम होल्डिंग्स का लाभ उठाते हुए प्रमुख शहरों में 5जी शुरू करते हुए अपने 4जी कवरेज को बढ़ाना भी है। एनालिस्ट का अनुमान है कि वीआई उच्च-मूल्य वाले 5जी प्रीपेड ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने डीलर कमीशन और प्रचार खर्च में वृद्धि कर सकता है।

ये भी पढ़ें:कंपनी को मिला उत्तर प्रदेश से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपके पास है क्या?
ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी की कंपनी का आ रहा IPO, बन सकता है देश का सबसे बड़ा इश्यू!

वीआई के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने पहले संकेत दिया था कि कंपनी अपने 5जी बेस प्लान की कीमत अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम रखेगी, अंतिम कीमत लॉन्च के करीब तय की जाएगी। कंपनी ने हाल ही में इक्विटी फंडिंग में 24,000 करोड़ रुपये हासिल किए हैं और अपने विस्तार प्रयासों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त 25,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना बनाई है।

लगातार टूट रहा था शेयर

पांच दिन में वोडा आइडिया के शेयर 10% चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में इसमें 52% की गिरावट दर्ज की गई है। सालभर में 50% की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 19.15 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 6.60 रुपये है। बता दें कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से 57% डाउन चल रहा है। इसका मार्केट कैप 56,665.95 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें