कंपनी को मिला उत्तर प्रदेश से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, आपके पास है क्या यह शेयर?
- Stock Order- फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 13% चढ़कर 7531.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।
Stock Order- फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 13% चढ़कर 7531.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के लिए बीएसवीआई डीजल एम्बुलेंस की 2,429 यूनिट्स के निर्माण और सप्लाई का ऑर्डर हासिल किया है।
क्या है डिटेल
यह ऑर्डर दिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच एग्जिक्यूट करने के लिए तय है। एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, जो स्पेशलन व्हीकल सेक्टर में कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी। ऑटो-ट्रक उद्योग में एक मिडकैप प्लेयर, फोर्स मोटर्स ने लगातार तीन दिनों की बढ़त के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले महीने में फोर्स मोटर्स ने 3.69% का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स में 0.89% की गिरावट आई है। बता दें कि इस शेयर में 65% तक का रिटर्न दिया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 560% चढ़ गया। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 10,272.65 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 3,333 रुपये है। इसका मार्केट कैप 9,394.11 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
फोर्स मोटर्स लिमिटेड पुणे स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव विनिर्माण कंपनी है । 1958 से 2005 तक, कंपनी को बजाज टेम्पो मोटर्स के रूप में जाना जाता था क्योंकि यह ऑटो घटकों के निर्माण के लिए बजाज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (अब बजाज ऑटो) और जर्मनी के टेम्पो के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में उत्पन्न हुई थी ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।