Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mukesh ambani company reliance jio ipo will launched soon check all details

मुकेश अंबानी की कंपनी का आ रहा IPO, बन सकता है देश का सबसे बड़ा इश्यू! जानिए डिटेल

  • Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में अब मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम भी एंट्री की तैयारी कर रही है। जियो ने इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

Upcoming IPO: आईपीओ मार्केट में अब मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम भी एंट्री की तैयारी कर रही है। जियो ने इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस आईपीओ का साइज ₹35,000-40,000 करोड़ के बीच हो सकता है। ऐसा अनुमान है कि यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

कब तक लॉन्च करने की योजना

द हिंदू बिजनेसलाइन की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आईपीओ में बिक्री के लिए प्रस्ताव और प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के साथ एक नया इश्यू शामिल होगा। सूत्र बताते हैं कि रिलायंस समूह इस आईपीओ को वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। बैंकरों के मुताबिक इश्यू का साइज बड़ा होगा लेकिन इसके लिए पर्याप्त डिमांड होगी। आईपीओ को सब्सक्रिप्शन पाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। निवेश बैंकरों ने कहा कि प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की राशि नए इश्यू के आकार पर निर्भर करेगी। आईपीओ के ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू के बीच विभाजन अभी भी तय किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹385 पर आया था IPO, अब ₹2000 पर जाएगा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी

रिलायंस जियो को जियो प्लेटफॉर्म्स के तहत रखा गया है, जिसमें विदेशी निवेशकों की लगभग 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है। रिलायंस ने साल 2020 में करीब 18 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, केकेआर, मुबाडाला और सिल्वर लेक जैसे कई फंडों को अपनी हिस्सेदारी बेची थी।

ये भी पढ़ें:3 फ्री शेयर देने का ऐलान, 17 जनवरी रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने की लूट, ₹2 के पार भा

कितना है वैल्युएशन का अनुमान

ब्रोकरेज ने रिलायंस जियो का वैल्युएशन लगभग 100 बिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया है। सूत्रों ने कहा कि यह लगभग 120 बिलियन डॉलर होने की संभावना है। हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म ने एआई लैंग्वेज मॉडल विकसित करने पर सहयोग करने के लिए ग्लोबल टेक्लोलॉजी दिग्गज एनवीडिया के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। तकनीक के साथ-साथ एआई पर ध्यान केंद्रित करने से इसे स्टार्टअप्स पर प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलने की उम्मीद है। आरजियो ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं को लॉन्च करने के लिए विनियामक मंजूर भी प्राप्त किया है। बता दे आरआईएल ने अपने दूरसंचार, इंटरनेट और डिजिटल व्यवसायों के अधिग्रहण में पिछले 5 वर्षों में करीब 3 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं। रिलायंस जियो अक्टूबर के अंत में 460 मिलियन वायरलेस ग्राहकों के साथ देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें