Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock to buy Infibeam Avenues share may go up to 40 rupees expert says buy

₹40 पर जाएगा यह पेनी स्टॉक, खरीदने की मची लूट, अभी 24% सस्ता मिल रहा शेयर

  • Penny Stock: इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर (Infibeam Avenues share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 4% से अधिक चढ़कर 33.88 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर (Infibeam Avenues share) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 4% से अधिक चढ़कर 33.88 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि कंपनी के शेयर 11 मार्च, 2024 को अपने 52- वीक हाई ₹42.50 पर पहुंचे थे और अब यह अपने हाई से 24% गिर गए हैं। हालांकि, ट्रेंडलाइन डेटा से पता चलता है कि इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर की कीमत में पिछले साल में 129.69% की तेजी आई है। पांच साल में शेयर 200% चढ़ा है।

क्या है एक्सपर्ट की राय

एंजल वन के मुताबिक, इंफीबीम एवेन्यूज के शेयर की कीमत पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बढ़ी है और बाजार में कमजोरी के बावजूद इसने बेहतर प्रदर्शन किया है। कीमतें वर्तमान में ₹33-34 के पिछले स्विंग हाई के आसपास मंडरा रही हैं और यदि यह क्षेत्र टूट जाता है तो आगे बढ़ने की संभावना है, संभावित रूप से ₹38-40 तक पहुंच सकती है। Dolat Capital Market Private Ltd ने कहा कंपनी के शेयर ₹37 पर जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 'एक्युमुलेट' रेटिंग दी है। के.आर.चोकसी शेयर्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड ने कहा, हम इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड के शेयरों पर "बाय" रेटिंग बनाए रखते हैं क्योंकि हमारा मानना ​​​​है कि कंपनी महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए तैयार है, जो हाल के अधिग्रहणों, अंतरराष्ट्रीय अवसरों और नई पेशकशों से प्रेरित है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर ₹37.6 का टारगेट प्राइस तय किया है।

 

ये भी पढ़ें:5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:95% चढ़ गया यह पावर शेयर, LIC के पास हैं 18 करोड़ शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

क्या है डिटेल

कंपनी का मानना है कि साल साल की उनकी शुरुआत शानदार रही है। साल दर साल रेवेन्यू, ईबीआईटीडीए और मुनाफे में डबल डिजिट में बढ़ोतरी हुई है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹119 करोड़ हो गया। वहीं, ₹70 करोड़ का EBITDA, ₹50 करोड़ का PAT और ₹753 करोड़ का सकल रेवेन्यू दर्ज किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें