Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock this share surges 5 percent today after declared 11 bonus share price

₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर, पहले 92% टूट चुका था भाव

  • Bonus share: कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर 1.18 रुपये पर आ गया। इससे पहले बीते सोमवार को भी इस शेयर में 2% से अधिक की तेजी थी। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
₹1 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी देने जा रही 1 पर 1 बोनस शेयर, पहले 92% टूट चुका था भाव

KBC Global Share: केबीसी ग्लोबल के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा था। इसी के साथ यह शेयर 1.18 रुपये पर आ गया। इससे पहले बीते सोमवार को भी इस शेयर में 2% से अधिक की तेजी थी। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू को मंजूरी दी है।

क्या है डिटेल

नासिक स्थित निर्माण और रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक मंडल ने 15 फरवरी को 1:1 के रेशियो में पूरी तरह से भुगतान किए गए बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि कंपनी प्रत्येक शेयर के लिए एक इक्विटी शेयर जारी करेगी। केबीसी ग्लोबल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी बोनस शेयर प्राप्त करने के हकदार शेयरधारकों को तय करने के लिए 'रिकॉर्ड डेट' के बारे में जल्द ही सूचित करेगी। बोनस इक्विटी शेयर 31 मार्च, 2024 तक कंपनी के परमीसिबल रिजर्व से जारी किए जाएंगे, जिसमें फ्री रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट और कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व शामिल हैं। बोनस इश्यू के लिए कुल ₹261.43 करोड़ का उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कंगाल कर रहा यह शेयर, ₹78 से टूटकर ₹11 पर आ गया भाव, अब 66% घटा कंपनी का मुनाफा
ये भी पढ़ें:मल्टीबैगर एनर्जी शेयर का हुआ बुरा हाल, ₹50 के नीचे आ गया भाव, आपका है दांव?

कंपनी के शेयरों के हाल

बोनस शेयर इश्यू की घोषणा के बाद पेनी स्टॉक में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले एक साल में यह शेयर लगभग 50% टूट गया है। इस बीच, 2025 में अब तक पेनी स्टॉक में 35% तक की गिरावट दर्ज की गई है। पांच साल में कंपनी के शेयर 92% और महीनेभर में 25% तक टूट चुका है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 17 रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें