Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon energy share huge crash day by day price below 50 rupees today

मल्टीबैगर एनर्जी शेयर का हुआ बुरा हाल, ₹50 के नीचे आ गया भाव, आपका है दांव? तो जानिए टारगेट प्राइस

  • कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% तक टूट चुके हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 40% तक और महीनेभर में 15% तक टूट गए। बता दें कि हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने विदेश में अपनी सहायक कंपनियों के पुनर्गठन की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
मल्टीबैगर एनर्जी शेयर का हुआ बुरा हाल, ₹50 के नीचे आ गया भाव, आपका है दांव? तो जानिए टारगेट प्राइस

Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 3% तक गिरकर 49.90 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% तक टूट चुके हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 40% तक और महीनेभर में 15% तक टूट गए। बता दें कि हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने विदेश में अपनी सहायक कंपनियों के पुनर्गठन की घोषणा की है। शनिवार, 15 फरवरी को सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की कि वह नीदरलैंड में अपनी सहायक कंपनियों का पुनर्गठन कर रही है।

कंपनी के शेयरों के हाल

ब्रोकरों ने सुजलॉन एनर्जी पर औसत टारगेट प्राइस 75 रुपये तय किया है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 50% अधिक है। स्टॉक का पीई 60 पर है, जबकि इंडस्ट्री का पीई 70 पर है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 2100% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2.25 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 86.04 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 35.49 रुपये है। इसका मार्केट कैप 68,156 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹65 डिविडेंड दे रही यह कंपनी, आज शेयर खरीदने को टूटे निवेशक
ये भी पढ़ें:खराब लिस्टिंग के दूसरे ही दिन मॉर्गन स्टेनली ने बेच डाले 7.58 लाख शेयर

दिसंबर तिमाही के नतीजे

सुजलॉन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि आमदनी बढ़ने से हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बयान के अनुसार, कंपनी का शुद्ध राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के 1,553 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलिवरी भी हासिल की।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें