मल्टीबैगर एनर्जी शेयर का हुआ बुरा हाल, ₹50 के नीचे आ गया भाव, आपका है दांव? तो जानिए टारगेट प्राइस
- कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% तक टूट चुके हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 40% तक और महीनेभर में 15% तक टूट गए। बता दें कि हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने विदेश में अपनी सहायक कंपनियों के पुनर्गठन की घोषणा की है।

Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर आज 3% तक गिरकर 49.90 रुपये पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 25% तक टूट चुके हैं। छह महीने में कंपनी के शेयर 40% तक और महीनेभर में 15% तक टूट गए। बता दें कि हाल ही में सुजलॉन एनर्जी ने विदेश में अपनी सहायक कंपनियों के पुनर्गठन की घोषणा की है। शनिवार, 15 फरवरी को सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की कि वह नीदरलैंड में अपनी सहायक कंपनियों का पुनर्गठन कर रही है।
कंपनी के शेयरों के हाल
ब्रोकरों ने सुजलॉन एनर्जी पर औसत टारगेट प्राइस 75 रुपये तय किया है, जो मौजूदा बाजार कीमतों से 50% अधिक है। स्टॉक का पीई 60 पर है, जबकि इंडस्ट्री का पीई 70 पर है। बता दें कि कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 2100% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2.25 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 86.04 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 35.49 रुपये है। इसका मार्केट कैप 68,156 करोड़ रुपये है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
सुजलॉन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुनाफे में वृद्धि आमदनी बढ़ने से हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। बयान के अनुसार, कंपनी का शुद्ध राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के 1,553 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलिवरी भी हासिल की।