Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock crash TruCap Finance Share huge down from 78 rupees to 11 rupees in 1 years

कंगाल कर रहा यह शेयर, ₹78 से टूटकर ₹11 पर आ गया भाव, अब 66% घट गया कंपनी का मुनाफा

  • दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ट्रूकैप फाइनेंस का शुद्ध लाभ 66.32% घटकर 0.96 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 2.85 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 29.51% बढ़कर 51.57 करोड़ रुपये हो गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
कंगाल कर रहा यह शेयर, ₹78 से टूटकर ₹11 पर आ गया भाव, अब 66% घट गया कंपनी का मुनाफा

Stock Crash: ट्रूकैप फाइनेंस के शेयर (TruCap Finance Share) इन दिनों लगातार गिर रहे हैं। बीएसई पर कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लग गया। आज यह शेयर 11.84 रुपये पर आ गया था। बता दें कि इस शेयर ने हमेशा निगेटिव रिटर्न ही दिया है। महीनेभर में 15% टूट गया। छह महीने में कंपनी के शेयर 77% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 49 रुपये से वर्तमान प्राइस तक आ गई। इस साल अब तक यह शेयर 31% और सालभर में 90% तक टूट गया। सालभर पहले इसकी कीमत 78 रुपये थी। पांच साल में इसमें 87% की गिरावट दर्ज की गई है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ट्रूकैप फाइनेंस का शुद्ध लाभ 66.32% घटकर 0.96 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 2.85 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 29.51% बढ़कर 51.57 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 39.82 करोड़ रुपये थी। बिक्री 29.51% बढ़कर 51.57 करोड़ रुपये हो गई।

ये भी पढ़ें:मल्टीबैगर एनर्जी शेयर का हुआ बुरा हाल, ₹50 के नीचे आ गया भाव, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:हर शेयर पर ₹65 डिविडेंड दे रही यह कंपनी, आज शेयर खरीदने को टूटे निवेशक

कंपनी का कारोबार

ट्रूकैप फाइनेंस लिमिटेड एक भारत-आधारित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है, जो ऋण देने के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी दो खंडों के माध्यम से काम करती है: फंड-आधारित गतिविधियां और सलाहकार सेवाएं। ट्रूकैप फाइनेंस को पहले धनवर्षा फिनवेस्ट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह एक गैर-व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह 1994 में निगमित एक स्‍मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 138.41 करोड़ रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें