ये शेयर है या पैसे छापने की मशीन: 4 महीने में ही ₹1,000 का निवेश बन गया ₹9 करोड़, लगातार खरीदने की मची है लूट
- Penny Stock: शेयर बाजार में इन दिनों एक पेनी स्टॉक हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस शेयर ने अपने ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया है। कंपनी के शेयरों में बीते कई कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा था।
Penny Stock: शेयर बाजार में इन दिनों एक पेनी स्टॉक हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस शेयर ने अपने ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया है। कंपनी के शेयरों में बीते कई कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट लग रहा था। यह शेयर इस समय देश का सबसे महंगा शेयर बन गया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर बीते शुक्रवार को 332399.95 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। हम बात कर रहे हैं - एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों (Elcid Investments Share) की। बता दें कि सोमवार, 29 अक्टूबर से स्टॉक की कीमत का पता लगाने के लिए एक विशेष कॉल नीलामी आयोजित की गई थी।
एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर बीते 29 अक्टूबर को ही 2,36,250 रुपये की कीमत पर पहुंच गए थे। विशेष कॉल नीलामी से पहले, 21 जून, 2024 को स्टॉक बीएसई पर 3.53 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इस दौरान 94,16,329% चढ़ गया है। यानी इस दौरान इसमें किए गए 1 हजार का निवेश 9 करोड़ रुपये हो गया होता। बता दें कि अब कंपनी की इस सप्ताह की शुरुआत में बोर्ड मेंबर की बैठक है। इसमें जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही परिणामों पर विचार और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स ने कहा, "हमें आपको सूचित करना है कि हमारी कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार, 12 नवंबर, 2024 को होने वाली है।"
लगातार चढ़ रहा शेयर
बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 29 अक्टूबर को बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दोबारा लिस्ट किए गए। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2,25,000 रुपये थी, लेकिन ट्रेडिंग के दौरान यह 5 प्रतिशत बढ़कर 2,36,250 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। इसके बाद से इसमें लगातार अपर सर्किट भी लगा है, इससे यह शेयर वर्तमान में 332,399.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं।
क्या है डिटेल
दरअसल, 21 अक्टूबर को बीएसई के एक सर्कुलर के मुताबिक, चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों (आईएचसी) को फिर से लिस्ट किया गया है। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स उन कंपनियों में से एक था। इससे पहले एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के प्रमोटर्स द्वारा स्वेच्छा से 1,61,023 रुपये प्रति शेयर के बेस प्राइस पर शेयरों की डीलिस्टिंग की पेशकश की गई थी। इसके लिए एक विशेष प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था। अन्य कंपनियों में नलवा संस इन्वेस्टमेंट्स, टीवीएस होल्डिंग्स, कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी, एसआईएल इन्वेस्टमेंट्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, जीएफएल, हरियाणा कैपफिन और पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन जैसे नाम शामिल थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।