Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ekta Kapoor have 1 crore share of this penny stock ril also have big stake 61 rupees price

एकता कपूर के पास हैं इस कंपनी के 1 करोड़ शेयर, ₹61 का है भाव, मुकेश अंबानी का भी बड़ा दांव

  • Balaji Telefilms share: टेलीविजन इंडस्ट्रीज की सोप ओपेरा क्वीन एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 61.40 रुपये पर बंद हुए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on

Balaji Telefilms share: टेलीविजन इंडस्ट्रीज की सोप ओपेरा क्वीन एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 61.40 रुपये पर बंद हुए थे। यह मीडिया और मनोरंजन कंपनी एक पेनी स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप 623.39 करोड़ रुपये है। यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 143.63 रुपये प्रति शेयर से 57% गिर चुका है और अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 56.26 रुपये प्रति शेयर के करीब 9% अधिक पर कारोबार कर रहा है। इस साल अब तक यह शेयर 20% और सालभर में यह शेयर 15% गिरा है।

शेयरों के हाल

बालाजी टेलीफिल्म्स का शेयर छह महीने में स्टॉक 14% गिर गया। इस स्टॉक ने 12 महीनों में शून्य रिटर्न दिया है। साल-दर-साल, बीएसई पर स्टॉक में 20% की गिरावट आई है। एक साल में यह शेयर अब तक 15% नीचे आ चुका है। प्रसिद्ध कपूर परिवार बालाजी टेलीफिल्म्स का सबसे बड़ा शेयरधारक है। हालांकि, एकता कपूर के पास अपने परिवार के बीच बहुमत हिस्सेदारी है। सितंबर 2024 तिमाही तक, प्रमोटर समूह कैटेगरी के तहत बालाजी टेलीफिल्म्स में एकता की हिस्सेदारी लगभग 18.16% के 1,84,33,254 इक्विटी शेयर है। उनकी मां शोभा कपूर 1,10,08,850 इक्विटी शेयर या 10.84% ​​के साथ दूसरी सबसे बड़ी धारक हैं। हालांकि, उनके पिता और प्रसिद्ध बॉलीवुड दिग्गज जीतेंद्र कपूर और भाई तुषार कपूर के पास कंपनी में केवल 3.21% और 2% हिस्सेदारी है। बता दें कि बालाजी टेलीफिल्म्स विभिन्न भारतीय फिल्म और टेलीविजन चेन का निर्माण किया है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले ही डरा रहा GMP, नुकसान करा सकता है सोलर कंपनी का IPO

रिलायंस का है बड़ा दांव

बता दें कि इस स्टॉक का सबसे बड़ा पब्लिक शेयरधारक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। सितंबर 2024 तक, रिलायंस के पास कंपनी में 2,52,00,000 इक्विटी शेयर या 24.82% हिस्सेदारी है। कंपनी के शेयर पांच साल में 10% और साल 2000 से अब तक 70% तक चढ़ा है। साल 2007 में इस शेयर की कीमत 350 रुपये के करीब थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें