Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Onyx Biotec IPO open from 13 nov price band 61 rupees gmp surges today

13 नवंबर से खुल रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹61, ग्रे मार्केट में अभी से है तेजी, निवेश के लिए पैसों का कर लें इंतजाम

  • Onyx Biotec IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

Onyx Biotec IPO: अगर आप किसी इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ - ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड (Onyx Biotec IPO) का है। ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड निवेश के लिए 13 नवंबर को ओपन होगा और 18 नवंबर तक निवेशक दांव लगा सकेंगे। इसके लिए प्राइस बैंड 61 रुपये तय किया गया है। ग्रे मार्केट में 5 रुपये प्रीमियम पर शेयर है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 9% प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है।

क्या है डिटेल

आईपीओ में अपर प्राइस बैंड पर 29.34 करोड़ रुपये के 48.10 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है। इस प्रकार, आईपीओ से जुटाई गई रकम (ऑफर खर्चों को छोड़कर) कंपनी के हिस्से ही जाएगी। रिटेल निवेशक न्यूनतम और अधिकतम 2,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी राशि 1.22 लाख रुपये है । पंजाब स्थित कंपनी अपने मौजूदा विनिर्माण के उन्नयन के लिए शुद्ध आईपीओ आय से 6.08 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, इसका इरादा ड्राई पाउडर इंजेक्शन के लिए मौजूदा विनिर्माण में हाई-स्पीड कार्टूनिंग पैकेजिंग लाइन स्थापित करने के लिए 1.24 करोड़ रुपये का उपयोग करने का भी है, जबकि यह इश्यू आय के माध्यम से 12 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा। बाकी रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। मई 2024 तक इसकी कुल उधारी 29.09 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:एकता कपूर के पास हैं इस कंपनी के 1 करोड़ शेयर, ₹61 का है भाव, अंबानी का भी दांव

कंपनी का कारोबार

ओनिक्स बायोटेक लिमिटेड, भारत के फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री का प्रमुख प्लेयर है, जो ₹29.34 करोड़ का आईपीओ पेश कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में दो विनिर्माण सुविधाओं के साथ, ओनिक्स बायोटेक सूखे पाउडर इंजेक्शन और सूखे सिरप की पेशकश करने वाले फार्मास्युटिकल अनुबंध निर्माता के रूप में भी काम करता है। फार्मास्युटिकल उद्योग में इसके कई ग्राहकों के साथ लंबे समय से संबंध हैं, जिनमें हेटेरो हेल्थकेयर, मैनकाइंड फार्मा, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स, मैकलेओड्स फार्मास्यूटिकल्स, मैप्रा लेबोरेटरीज, एक्सा पैरेंट्रल्स, एफडीसी, ज़ुवेंटस हेल्थकेयर, एकम्स ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें