₹3 के शेयर को खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, कर्ज में फंसी कंपनी को मिला सहारा
Penny Stock: कर्ज में फंसी टेक्सटाइल कंपनी के शेयर बीते शुक्रवर को बीएसई पर 20% तक चढ़ गए थे और 3 रुपये पर बंद हुए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है।
Penny Stock: पेनी स्टॉक आमतौर पर जोखिम भरा होता है, लेकिन कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो कि शानदार रिटर्न दे जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर सुमीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sumeet Industries Ltd share) है। कर्ज में फंसी टेक्सटाइल कंपनी के शेयर बीते शुक्रवर को बीएसई पर 20% तक चढ़ गए थे और 3 रुपये पर बंद हुए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, कंपनी दिवालिया होने जा रही है और इसे अब ईगल ग्रुप टेकओवर करेगा।
कंपनी के शेयर
सुमीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 20% चढ़कर 3 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में यह शेयर 45% तक चढ़ा है। छह महीने में इसमें 25% की गिरावट आई है और इस साल YTD में यह शेयर 35% तक गिर गया है। सालभर में इसमें 18% की तेजी आई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 5.25 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 31.09 करोड़ रुपये है।
पेनी स्टॉक क्या है?
पेनी स्टॉक ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत बहुत कम होती है, ज्यादातर 20 रुपये प्रति शेयर से कम और ऐसी कंपनियों का मार्केट कैप भी कम होता है। बता दें कि सुमीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड को पहले सुमीत सिंथेटिक्स (एसएसएल) के नाम से जाना जाता था। कंपनी को 1 अगस्त 1988 को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। 1 फरवरी 1992 को इसे पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल दिया गया था। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार सोमानी और शंकरलाल सोमानी चेयरमैन हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।